12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटवे के ग्रामीणों ने थामा तिरंगा

टाटीझरिया: प्रखंड के हटवे गांव में आदिवासियों के बीच तिरंगा सम्मान यात्रा पहुंचा. समाजसेवी सुधांशु सुमन के साथ ग्रामीणों ने जय हिंद, वंदेमातरम व भारत माता की जय के नारे लगाये. श्री सुमन ने कहा कि इस गांव में बिजली आज तक बिजली नहीं पहुंची है. गांव की बदहाल सडकों के बावजूद यहां के लोग […]

टाटीझरिया: प्रखंड के हटवे गांव में आदिवासियों के बीच तिरंगा सम्मान यात्रा पहुंचा. समाजसेवी सुधांशु सुमन के साथ ग्रामीणों ने जय हिंद, वंदेमातरम व भारत माता की जय के नारे लगाये. श्री सुमन ने कहा कि इस गांव में बिजली आज तक बिजली नहीं पहुंची है.

गांव की बदहाल सडकों के बावजूद यहां के लोग उत्साहित होकर तिरंगा सम्मान में शामिल हुए. मालो देवी ने बताया कि पहली बार तिरंगा को उसने हाथ में पकड़ा है. वह तिरंगे का सम्मान करती है.

तिरंगा सम्मान यात्रा में खाडे मांझी, डहरभंगा मुखिया मथुरा साव, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमचंद गुप्ता, उपेंद्र कुमार सिंह उर्फ होपन सिंह, वार्ड सदस्य रानी देवी, रूपण मांझी, महिलाल टुडू, वासुदेव किस्कू, सावन टुडू, सरजू मांझी, मुंशी मांझी, मालो देवी, धनी राम टुडू, दुर्गा मांझी, मनोज टुडू, रंजीत टुडू, अमित टुडू, करन टुडू, कपिल टुडू, पिंकू रजक, लोकसभा प्रभारी विभु सिंह, राम रक्षा पांडेय व अमन कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें