24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरकुट्टा घाट से हो रहा था बालू का उठाव

गिद्दी (हजारीबाग): हजारीबाग एसडीओ ने कुरकुट्टा बालू घाट में छापेमारी कर बालू से लदे तीन डंपर, एक जेसीबी मशीन व बोलेरो वाहन जब्त किया है. इस सिलसिले में कुरकुट्टा पोटममोढ़ा के संजय प्रसाद, नरेश प्रसाद, शंकर प्रसाद साहू, मिश्राइनमोढ़ा के दीपक बेदिया, बुंडू के रब्बानी अंसारी, अफरोज अंसारी, नरेश मांझी व महादेव मांझी को हिरासत […]

गिद्दी (हजारीबाग): हजारीबाग एसडीओ ने कुरकुट्टा बालू घाट में छापेमारी कर बालू से लदे तीन डंपर, एक जेसीबी मशीन व बोलेरो वाहन जब्त किया है. इस सिलसिले में कुरकुट्टा पोटममोढ़ा के संजय प्रसाद, नरेश प्रसाद, शंकर प्रसाद साहू, मिश्राइनमोढ़ा के दीपक बेदिया, बुंडू के रब्बानी अंसारी, अफरोज अंसारी, नरेश मांझी व महादेव मांझी को हिरासत में लिया गया है. मना करने पर इनलोगों की पिटाई भी हुई. सभी को डाड़ी थाना में रखा गया है. समाचार भेजे जाने तक गिद्दी थाना में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.

एसडीओ आदित्य रंजन ने बताया कि कुरकुट्टा घाट में अवैध ढंग से बालू उठाव करने की सूचना मिली थी. इसके आधार पर रविवार सुबह यहां पर छापेमारी की गयी. शिकायत सही है. बसरिया बालू घाट के चालान पर कुरकुट्टा घाट से बालू का उठाव हो रहा था. यह अवैध है. बालू का यह खेल यहां पर लंबे समय से चल रहा था. बसरिया बालू घाट का ठेका तिवारी महतो के नाम पर है.

उनके नेतृत्व में यह कारनामा हो रहा था. एसडीओ ने कहा कि तिवारी महतो के बसरिया बालू घाट का लाइसेंस रद्द किया जायेगा. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वाहन चालक से जो चालान जब्त किया गया है, वह पुराना है. बालू उठाव के दिन का ही चालान होना चाहिए. 29 नवंबर का चालान चालकों के पास था. चालान 24 घंटा नहीं, बल्कि 12 घंटा ही वैध रहता है.

वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था : उन्होंने बताया कि वाहन में जेसीबी से भी बालू की लदाई की जा रही थी, यह गलत है. पकड़े गये किसी भी वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. उन्होंने बताया कि चालकों से पता चला है कि दो वाहन जेएच02वाई-4838, जेएच02डब्ल्यू-6458 का मालिक तिवारी महतो है. जबकि जेएच0ए-4065 वाहन का मालिक के बारे में जानकारी नहीं मिली है. जेसीबी जेएच02टी-3675 व बेलोरो जेए02आर-3675 का मालिक संजय प्रसाद है. उन्होंने बताया कि कुरकुट्टा घाट में जो वाहन पकड़ा गया है, लोग उसे घाटो भेजने की तैयारी में थे. चालान स्थल की भी जांच की गयी. छापेमारी अभियान में हजारीबाग के कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद झा शामिल थे.

जानकारी के बाद भी पहले नहीं हुई कार्रवाई : स्थानीय लोगों का कहना है कि कुरकुट्टा घाट से बालू का खेल लंबे समय से चल रहा था. प्रतिदिन कम से कम 15 डंपर बालू लदाई कर निकाला जाता था. रामगढ़ व हजारीबाग जिला के अलावा अन्य जगहों पर बालू भेजा जाता था. इसकी जानकारी स्थानीय व जिला प्रशासन को थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. यह जांच का विषय है. हालांकि, एसडीओ ने संकेत दिया है कि इसकी जांच चल रही है. अन्य लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें