Advertisement
छापामारी में 340 बोरा चावल बरामद
140 बोरा चावल ट्रक पर लाद बाजार में खपाने की थी तैयारी हजारीबाग : टकमदाग प्रखंड के पसई गांव के एक भवन में शुक्रवार को एसडीओ आदित्य रंजन के नेतृत्व में छापामारी की गयी. छापामारी में भवन के कमरे से 340 बोरी चावल बरामद किया गया. जब्त चावल में 140 बोरी ट्रक (जेएच-02एफ-9939) पर लाद […]
140 बोरा चावल ट्रक पर लाद बाजार में खपाने की थी तैयारी
हजारीबाग : टकमदाग प्रखंड के पसई गांव के एक भवन में शुक्रवार को एसडीओ आदित्य रंजन के नेतृत्व में छापामारी की गयी. छापामारी में भवन के कमरे से 340 बोरी चावल बरामद किया गया. जब्त चावल में 140 बोरी ट्रक (जेएच-02एफ-9939) पर लाद कर बाहर ले जातक बेचने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन इसी बीच प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई की गयी. एसडीओ ने चावल से लदे ट्रक को जब्त कर लिया. ट्रक को कटकमदाग थाना ले जाया गया. वहीं जिस कमरे से चावल को बरामद किया गया, उसे सील कर दिया गया है. एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ सह एमओ ने कटकमदाग थाना में मकान मालिक गणेश साव (पिता-स्व दुखन साव) पसई, ट्रक चालक सह मालिक मोहन उर्फ कल्लू साव, बबलू जायसवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. यहां चावल कहां से लाया गया था, पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है.
क्या है मामला: जानकारी के अनुसार एसडीओ को सूचना मिली थी कि कटकमदाग पसई के पंचायत भवन के बगल स्थित गणेश साव के मकान में 200 प्लास्टिक की बोरी में चावल रखा गया था. एसडीओ के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारा. छापामारी के दौरान ही 140 बोरी चावल एक वाहन पर लाद कर बाजार ले जाने की तैयारी की जा रही थी. पुलिस को देखते ही वाहन चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. छापामारी में जमादार चंद्रमणि सिंह आदि शामिल थे. कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद झा ने बताया कि घर के मालिक से चावल के बारे में पूछने पर बताया कि यह कमरा मोहन टॉकीज निवासी बबलू जायसवाल को दे रखा है. वह चावल का कारोबार करता है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया बरामद चावल पीडीएस दुकान का लगता है. मकान मालिक बार-बार अपना बयान बदल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement