17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था: मसीही समाज में पूर्वजों को किया याद, बोले बिशप, मृत्यु अंत नहीं, जीवन अनंत है

हजारीबाग: कैथोलिक इसाई धर्मावलंबियों ने गुरुवार को अपने पूर्वजों को याद किया. सुबह छह बजे मसीही समाज के लोग हुरहुरू स्थित कब्रगाह में पहुंचे और परिजनों के कब्रों की साफ-सफाई कर फूल चढ़ाये व दीप प्रज्जवलित किया. कब्रिस्तान को आकर्षक ढंग से सजाया गया. बिशप आनंद जोजो के नेतृत्व में मिस्सा पूजा की गयी. अनुष्ठान […]

हजारीबाग: कैथोलिक इसाई धर्मावलंबियों ने गुरुवार को अपने पूर्वजों को याद किया. सुबह छह बजे मसीही समाज के लोग हुरहुरू स्थित कब्रगाह में पहुंचे और परिजनों के कब्रों की साफ-सफाई कर फूल चढ़ाये व दीप प्रज्जवलित किया.

कब्रिस्तान को आकर्षक ढंग से सजाया गया. बिशप आनंद जोजो के नेतृत्व में मिस्सा पूजा की गयी. अनुष्ठान में फादर अनटोनी, फादर रेमंड, फादर लिविंग, फादर टोमी, प्रचारक फरदीन लकड़ा ने सहयोग किया. बिशप आनंद जोजो ने अपने संदेश में कहा: मृत्यु अंत नहीं है, जीवन अनंत है. अनंत जीवन को पाने के लिए प्रभु यीशु के बताये रास्ते पर चलना होगा. कभी-कभी सब कुछ जानते हुए भी हमसे गलती हो जाती है. हम प्रायश्चित कर ईश्वर के स्थान पर पहुंच सकते हैं.


उन्होंने कहा कि मृत्यु के बाद भी हमारी यात्रा समाप्त नहीं होती. कब्रगाह में पहुंचे लोगों ने अपने परिजनों को याद किया और भावुक हो गये. कार्यक्रम को सफल बनाने में कैथोलिक सभा अध्यक्ष पीटर पॉल टोप्पो, इग्नासियस अगस्टीन, सुशील रंजीत, युवा संघ एवं महिला संघ ने सहयोग किया. कार्मेल स्कूल की प्राचार्या सिस्टर जसीनता की अगुवाई में छात्राओं ने भक्तिगीत प्रस्तुत किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में विश्वासी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें