21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही: सुरक्षा व्यवस्था में है बंद प्लांट, फिर भी हो रही है चोरी, सुरंग बना कर पीटीपीएस के बंद प्लांट से हो रही है चोरी

पतरातू: कई माह से बंद पीटीपीएस प्लांट अब चोरों व कबाड़ीवालों का चारागाह बन गया है. प्लांट में महंगे उपकरणों में से तांबा, पीतल व अल्युमिनियम की चोरी कर चोर व स्क्रैप माफिया मालामाल हो रहे हैं. इन दिनों प्लांट की चहारदीवारी के बाहर व अंदर झाड़ी उग आने से चोरों को इसका लाभ मिल […]

पतरातू: कई माह से बंद पीटीपीएस प्लांट अब चोरों व कबाड़ीवालों का चारागाह बन गया है. प्लांट में महंगे उपकरणों में से तांबा, पीतल व अल्युमिनियम की चोरी कर चोर व स्क्रैप माफिया मालामाल हो रहे हैं. इन दिनों प्लांट की चहारदीवारी के बाहर व अंदर झाड़ी उग आने से चोरों को इसका लाभ मिल रहा है. चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए प्लांट की चहारदीवारी में सुरंग बना दिया है.

इसी सुरंग के माध्यम से चोर प्लांट के अंदर प्रवेश करते हैं और सामान की चोरी करते हैं. सूत्रों का कहना है कि सुरंग बनने की जानकारी सीआइएसएफ समेत प्रबंधन को नहीं है. बंद प्लांट की सुरक्षा में सीआइएसएफ तैनात हैं. इसके बाद भी चोरी की घटना हो रही है. सामान की चोरी कई ग्रुपों द्वारा की जाती है. प्रत्येक ग्रुप में छह-सात की संख्या में लोग होते हैं.

वे लोग रात के अंधेरे का फायदा उठा कर प्लांट में घुस कर कीमती सामान की चोरी कर पतरातू सहित आसपास के स्क्रैप माफियाओं को बेच देते हैं. चोर प्लांट से सामान निकालने के बाद प्लांट के बाहर के जगंलों, नलकारी नदी, बावनधारा, बलकुदरा के आसपास छिपा कर रखते हैं. अगले दिन स्क्रैप माफिया को चोरी के स्क्रैप को बेच दिया जाता है. चोरी के स्क्रैप को माफियाओं द्वारा ट्रक, बस, स्कूटर व बाइक से रांची भेजा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें