11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय संस्कृति में गोमाता की बहुत महिमा है

हजारीबाग: हजारीबाग पिंजरापोल में गोपाष्टमी मेला का आयोजन शनिवार को हुआ. मुख्य अतिथि एसपी अनुप बिरथरे ने बंशीधर की पूजा कर मेले का शुभारंभ किया. एसपी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गोमाता एवं उसके विभिन्न उत्पादों की बहुत महिमा बतायी गयी है. आज का विज्ञान भी इसकी सत्यता पर अनेक शोध व निष्कर्ष दिये […]

हजारीबाग: हजारीबाग पिंजरापोल में गोपाष्टमी मेला का आयोजन शनिवार को हुआ. मुख्य अतिथि एसपी अनुप बिरथरे ने बंशीधर की पूजा कर मेले का शुभारंभ किया. एसपी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गोमाता एवं उसके विभिन्न उत्पादों की बहुत महिमा बतायी गयी है. आज का विज्ञान भी इसकी सत्यता पर अनेक शोध व निष्कर्ष दिये हैं.

कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी के अध्यक्ष सुमेर सेठी ने बताया कि गोशाला का निर्माण 1885 में किया गया था. गायों पर बाहरी लोगों की नजर नहीं पड़े इसलिए दीवारें जेल की तरह बनायी गयी थी. गोवंश को संरक्षित करने के लिए कोलकाता सुतरी पट्टी के व्यवसायियों ने जुलजुल स्थित गोशाला की स्थापना में प्रमुख भूमिका निभायी थी. सचिव चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने गोमाता की उपयोगिता देखते हुए प्रत्येक गृहस्थ के लिए पहली रोटी गाय के लिए का नारा बुलंद किया था.

मेला में श्रीनिवास ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल और हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल ने हेल्थ कैंप सह डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया. सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र ने अस्थायी कैंटीन लगाया था. बैंक ऑफ इंडिया, जीवन बीमा निगम, पशुपालन विभाग, डाक विभाग, अवतार डेप्लमेंट फाउंडेशन, सीआरपीएफ ने अपना-अपना स्टॉल लगाया था. आर्ष कन्या गुरुकुल की छात्राओं ने योग, प्रणायाम, हवन, यज्ञ, पूजा-पाठ के साथ-साथ अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर बीएसएफ के डीआइजी सुल्तान अहमद , एसडीओ आदित्य रंजन, सुदेश चंद्रवंशी, विश्वनाथ अग्रवाल, पवन अग्रवाल, मनोज गिरि, सत्येंद्र सिंह, पशुपालन विभाग के जिला पदाधिकारी डॉ ओपी पांडेय, अनिल शर्मा, राजीव टोंगिया, जीतेंद्र जैन, विजय केशरी, राजेंद्र लाल, निर्मल सोनी, आनंद देव, शरदानंद सिंह, अभिषेक जैन, मेघा जैन, वर्षा जैन, प्रनीत जैन, पन्ना लाल जैन, शोभा लोहाड़िया, राकेश गुप्ता, मनोज गोयल, अजय गुप्ता, सुनील अग्रवाल, अनुप चौरसिया, ओम प्रकाश गुप्ता, राधे श्याम अग्रवाल, सजन अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, नागर अग्रवाल के अलावा मेले में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ शहर के लोग भी काफी संख्या में पहुंचे.
शैलेंद्र गो रक्षा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बने
बरही. अखिल भारतीय गो रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कलीम भारती ने बरही के वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेंद्र कुमार सिन्हा को महासंघ का झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मनोनित किया है. उन्होंने शैलेंद्र सिन्हा को झारखंड में संगठन विस्तार करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel