हजारीबाग: हजारीबाग पिंजरापोल में गोपाष्टमी मेला का आयोजन शनिवार को हुआ. मुख्य अतिथि एसपी अनुप बिरथरे ने बंशीधर की पूजा कर मेले का शुभारंभ किया. एसपी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गोमाता एवं उसके विभिन्न उत्पादों की बहुत महिमा बतायी गयी है. आज का विज्ञान भी इसकी सत्यता पर अनेक शोध व निष्कर्ष दिये हैं.
मेला में श्रीनिवास ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल और हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल ने हेल्थ कैंप सह डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया. सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र ने अस्थायी कैंटीन लगाया था. बैंक ऑफ इंडिया, जीवन बीमा निगम, पशुपालन विभाग, डाक विभाग, अवतार डेप्लमेंट फाउंडेशन, सीआरपीएफ ने अपना-अपना स्टॉल लगाया था. आर्ष कन्या गुरुकुल की छात्राओं ने योग, प्रणायाम, हवन, यज्ञ, पूजा-पाठ के साथ-साथ अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर बीएसएफ के डीआइजी सुल्तान अहमद , एसडीओ आदित्य रंजन, सुदेश चंद्रवंशी, विश्वनाथ अग्रवाल, पवन अग्रवाल, मनोज गिरि, सत्येंद्र सिंह, पशुपालन विभाग के जिला पदाधिकारी डॉ ओपी पांडेय, अनिल शर्मा, राजीव टोंगिया, जीतेंद्र जैन, विजय केशरी, राजेंद्र लाल, निर्मल सोनी, आनंद देव, शरदानंद सिंह, अभिषेक जैन, मेघा जैन, वर्षा जैन, प्रनीत जैन, पन्ना लाल जैन, शोभा लोहाड़िया, राकेश गुप्ता, मनोज गोयल, अजय गुप्ता, सुनील अग्रवाल, अनुप चौरसिया, ओम प्रकाश गुप्ता, राधे श्याम अग्रवाल, सजन अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, नागर अग्रवाल के अलावा मेले में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ शहर के लोग भी काफी संख्या में पहुंचे.