चौपारण : हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के भगहर पंचायत के मुखिया लुपुंग मुंडा की हत्या दीपावली की रात धारदार हथियार से कर दी गयी. इस संबंध में मृतक की पत्नी नईपी देवी ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. इनमें मुख्य आरोपी पूर्व मुखिया प्रत्याशी सुंदर मुंडा को बनाया गया है. पुलिस ने इनमें से तीन आरोपी रोटे मुंडा, शनिक मुंडा, मंझिया मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि सुंदर मुंडा और चामो मुंडा फरार है.
चौपारण : भगहर के आदिवासी…
पूछताछ में आरोपियों ने हत्या करने की बात स्वीकार की. उन्होंने पुलिस को बताया कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता में मुखिया की हत्या की गयी. आरोपियों ने बताया कि मुखिया लुपुंग का हाथ-पैर बांध कर रक्तचुआं जंगल ले गये. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी.
क्या है मामला : भगहर पंचायत में 30 आदिवासी परिवार खूंटी जिला से आकर बसे हैं. यह पंचायत आदिवासियों के लिए आरक्षित था. पंचायत चुनाव के समय समाज के लोगों ने बैठक कर सुंदर मुंडा को मुखिया प्रत्याशी घोषित किया था. कुछ लोगों के कहने पर लुपुंग भी चुनाव में उतर गया. लुपुंग ने सुंदर मुंडा को 16 वोट से हरा कर मुखिया निर्वाचित हुआ. उसके बाद आदिवासी समाज के लोगों ने लुपुंग को जाति से निकाल दिया था. लुपुंग की पत्नी के मुताविक, गुरुवार की रात उक्त लोग उनके घर आये थे. रात में सबने खाना भी खाया. इसके बाद लुपुंग को लेकर उक्त लोग दूसरे गांव जाने की बात कह कर घर से निकले थे. शुक्रवार को उनका शव घर से कुछ दूरी पर मिला.
शव को लाने में पुलिस को करनी पड़ी बड़ी मशक्कत : लुपुंग के शव को लोहरा तक लाने के लिए पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. गमभरिया टांड जंगल से पांच किलो मीटर पगडंडियों से कंधा लगा कर शव को लोहरा तक लाना पड़ा पुलिस को।उसके बाद गाड़ी से चौपारण थाना लाया गया.
गिरफ्तार आरोपियों ने हत्या करने की बात स्वीकारी
मुखिया लुपुंग मुंडा की हत्या दीपावली की रात धारदार हथियार से की गयी
16 वोट से हारे सुंदर मुंडा पर आरोप
पांच पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
दो फरार