हजारीबाग : सदर अंचल के राजस्व कर्मचारी मो अकिल अहमद और उसके सहयोगी मो तसलीम को एसीबी की टीम ने शुक्रवार को सात हजार रुपये घूस लेते पकड़ा. दोनों की गिरफ्तारी सदर प्रखंड के चानो गांव स्थित कार्यालय से हुई. चुरचु के तुलसी महतो से जमीन दाखिल खारिज करने के एवज में अकिल अहमद ने रिश्वत मांगी थी.
तुलसी ने इसकी शिकायत एसीबी से की. डीएसपी प्राण रंजन ने बताया कि तुलसी महतो से रिश्वत लेने के बाद राजस्व कर्मचारी मो अकिल अहमद ने सात हजार रुपये अपने सहयोगी मो तसलीम को दे दिया. एसीबी के अधिकारियों ने मो तसलीम को पकड़ा. जांच के क्रम में उसके पाॅकेट से उक्त रुपये बरामद किये गये. टीम मे इंदुभूषण ओझा, लक्ष्मण सिंह, चंद्रिका प्रसाद समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.