उन्होंने कहा कि सितंबर-अक्तूबर माह में यातायात नियमों का उल्लंघन के आरोप में लगभग 200 लाइसेंस सस्पेंड किये गये. शराब पीकर वाहन चलानेवाले लगभग 80 लोगों पर कार्रवाई की गयी. इसके अलावा लगातार अभियान चलाकर ट्रिपल लोड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हेलमेटवाले लोगों पर कार्रवाई की गई.
एनएच के किनारे स्थित थानों को डॉक्टरों व एंबुलेंस की सूची उपलब्ध कराने व जगह-जगह फर्सट एड बॉक्स रखने का निर्देश दिया गया. आयुक्त ने विद्यालयों में एक नोडल निरीक्षक को रखने, सिविल सर्जन को डॉक्टरों की सूची संबंधित थानों को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिले में दुर्घटना को लेकर 27 ब्लैक स्पॉर्ट चिह्नित किये गये. बैठक में कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल टुनटुन कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ विजय शंकर दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी सरिता दादेल, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम आशीष कुमार, सीसीआर डीएसपी सहदेव साव, ट्रैफिक इंचार्ज मनीष लाल सहित एनएचएआइ व एनएच से जुड़े अभियंता व संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.