हजारीबाग: एनएच-33 हजारीबाग-रामगढ़ पथ पर मोरांगी चौक के निकट जायलो कार (जेएच-05एजी-9215) और टाटा 709 वाहन में टक्कर हो गयी. हादसे में कार में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये. तीनों घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से रिम्स रेफर कर दिया गया. मृतक का नाम रामगढ़ जिला के बडगांव निवासी दीपांशु कुमार है.
वह वर्तमान में ओकनी में रहता था. घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिंघानी गांव के अविनाश कुमार, बहेरी गांव के रंजीत कुमार एवं कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुद गांव निवासी शशि राय शामिल है.
बताया जाता है कि जायलो कार से दीपांशु कुमार, अविनाश कुमार, रंजीत कुमार व शशि राय हजारीबाग से रामगढ़ की ओर जा रहे थे. चारों टावर के काम के लिए जा रहे थे. मुफस्सिल पुलिस ने बताया कि मोरांगी के पास कार का अगला चक्का का टायर फट गया. इसे बेकाबू होकर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरे ओर जाकर ईंट लेकर जा रही टाटा-709 वाहन को धक्का मार दिया. इस घटना में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को मुफस्सिल पुलिस सदर अस्पताल ले गयी, जहां इलाज के क्रम मे दीपांशु कुमार की मौत हो गयी, जबकि तीनों घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज कर रांची रेफर कर दिया.