19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 नवंबर तक रखें पीएम आवास निर्माण का लक्ष्य : बीडीओ

इचाक. पीएम आवास का निर्माण कार्य 14 नवंबर तक पूरा करा लेने को लेकर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में 20 सूत्री की बैठक हुई. ठक की अध्यक्षता गौतम नारायण सिंह ने की. यहां बीडीओ उषा मिंज ने सभी मुखिया, पंचायत सेवक, जनसेवक, रोजगार सेवक एवं सभी स्वयंसेवकों को 14 नवंबर तक जिले से मिले पीएम […]

इचाक. पीएम आवास का निर्माण कार्य 14 नवंबर तक पूरा करा लेने को लेकर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में 20 सूत्री की बैठक हुई.
ठक की अध्यक्षता गौतम नारायण सिंह ने की. यहां बीडीओ उषा मिंज ने सभी मुखिया, पंचायत सेवक, जनसेवक, रोजगार सेवक एवं सभी स्वयंसेवकों को 14 नवंबर तक जिले से मिले पीएम आवास का लक्ष्य पूरा करने को कहा. बीडीओ ने कहा कि 14 नवंबर को सरकार की ओर से गृहप्रवेश का कार्यक्रम प्रखंड में रखा गया है.
इसी दिन लाभुकों को आवास में गृह प्रवेश कराया जायेगा. बैठक में सांसद प्रतिनिधि अशोक कपरदार, विधायक प्रतिनिधि रंजीत कुमार मेहता, मुखिया निर्मल कुमार, नागेश्वर मेहता, मनोज कुमार, परमेश्वर रविदास, अंजना मेहता, राजेश राम, अनिता देवी, मंजू देवी, बसंत मेहता, प्रबील मेहता, अनिता भारती, संतोष मेहता समेत सभी मुखिया, पंचाययत सेवक, जनसेवक, सवयंसेवक एव जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
चौपारण : हजारीबाग के एक निजी नर्सिंग होम में नवजात शिशु बदलने का मामला सात माह बाद भी नहीं सुलभ आया है.
इस मामले में भुक्तभोगी सबा परवीन (पति-हिदायतुल्ला खां)-जामा मस्जिद रोड ने हजारीबाग एसपी से लेकर राज्य एवं केंद्र सरकार तक से लिखित शिकायत की है, लेकिन महिला को आज तक उसका बच्चा नहीं मिल पाया. वह सरकारी महकमे का दरवाजा खटखटा रही है.
क्या है मामला: सबा परवीन के पति हिदायतुल्ला ने एसपी को दिये गया आवेदन में कहा गया है कि उसने अपनी पत्नी को प्रसव के लिए उक्त नर्सिंग होम में 27 फरवरी को भर्ती कराया था.
नर्सिंग होम में श्री खां से एक पेपर पर हस्ताक्षर करने को कहा गया. बताया गया कि सबा का प्रसव ऑपरेशन से होगा. इसी बीच वहां एक और महिला प्रसव के लिए आयी थी. दोनों महिलाओं को एक साथ ऑपरेशन थियेटर में रखा गया. तीन घंटे बाद दोनों महिलाओं को एक साथ बाहर निकाला गया.
सबा परवीन ने दावा किया है कि उसने लड़के को जन्म दिया, जबकि बच्चे को बदल कर उसकी गोद में लड़की रख दी गयी. मामले की जांच के लिए बजरिया नोटिस के माध्यम से सबा परवीन व उसके पति को सदर अस्पताल में बुलाया गया था. लेकिन नोटिस विलंब से मिलने के कारण दोनों समय पर नहीं पहुंच सके. श्री खां ने पुनः गवाही लेने का आग्रह सिविल सर्जन से किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें