सिमरिया: दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर सिमरिया में 27 सितंबर से दो अक्तूबर तक नो इंट्री लगायी गयी है. कोयला वाहन व भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. यह जानकारी एसडीओ मुमताज अली अहमद ने सोमवार को दी. उन्होंने कहा कि नो इंट्री का उल्लंघन करनेवाले वाहन मालिकों व चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
टंडवा व सिमरिया थाना प्रभारी को पत्र भेज कर नो इंट्री का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है. एसडीओ ने बताया कि 27 सितंबर सुबह सात बजे से 11 बजे रात तक नो इंट्री रहेगी.
11 बजे रात से कोयला वाहनों का परिचालन होगा, जो 28 सितंबर सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा. इसके बाद दो अक्तूबर तक नो इंट्री रहेगी. तीन अक्तूबर से कोयला वाहनों का परिचालन शुरू होगा. एसडीओ ने पर्व के मद्देनजर अनुमंडल के सभी थाना प्रभारियों को शराब पर रोक लगाने, हमेशा अलर्ट रहने व सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही पूजा समिति सदस्यों को पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने व अपना मोबाइल नंबर लिखा प्लेट लगाने को कहा है.