13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजन: रैयत विस्थापित मोर्चा का स्थापना दिवस, बोले विधायक विस्थापितों को मिले हक

हजारीबाग: रैयत विस्थापित मोरचा का सातवां स्थापना दिवस गुरुवार को उरीमारी स्टेडियम में मनाया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल व मुख्य प्रवक्ता रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा थे. कार्यक्रम में विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि खनिज […]

हजारीबाग: रैयत विस्थापित मोरचा का सातवां स्थापना दिवस गुरुवार को उरीमारी स्टेडियम में मनाया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल व मुख्य प्रवक्ता रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा थे. कार्यक्रम में विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि खनिज संपदा रहते हुए भी रैयत व विस्थापित बेरोजगार हैं. लोग पलायन कर रहे हैं. आदिवासियों की भूमि कंपनियां लूट रही है, जबकि उन्हें अधिकार नहीं मिला है.

अब व्यापक आंदोलन की जरूरत है. फागू बेसरा ने कहा कि आदिवासियों एवं मूलवासियों की जीविका का श्रोत जल, जंगल एवं जमीन है. प्रदेश में संविधान की पांचवी अनुसूची लागू है. इसके बाद भी सरकारी एवं निजी कंपनियों को उनकी जमीन दी जा रही है और ग्रामीण विस्थापित हो रहे हैं.


रैविमो के केंद्रीय महासचिव रैनाथ गंझू ने कहा कि रैयत विस्थापितों को अपने हक व अधिकार लेने के लिए प्रत्येक को आगे आने की जरूरत है. मौके पर केंद्रीय महासचिव सैनाथ गंझू, रंजीत बेसरा, केंद्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार महतो, जिप सदस्य ममता देवी, लखनलाल महतो, संजीव बेदिया, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एतो बास्के, केंद्रीय उपाध्यक्ष सुखदेव महतो, केंद्रीय प्रवक्ता सोनाराम मांझी, योधेश्वर सिंह भोक्ता, हरिलाल बेदिया, मोहन सोरेन, सोनाराम मांझी, आशीष करमाली, मोहन मांझी, सूरज बेसरा, सनी बेसरा, बिरेंद्र मांझी परमेश्वर सिंह भोक्ता, दिनेश हांसदा, पन्नलाल मुर्मू, मोहरलाल महतो, राजेश बेदिया व शंकर मांझी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें