19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गम और आंसू के साथ निकली दो दोस्तों की अर्थी

चौपारण: प्रखंड के अंबाजीत तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत शनिवार को हो गयी थी. देर रात ग्रामीणों की मदद से गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को निकाला गया. मृतकों में अवधेश राणा (18) और उसका दोस्त आकाश पासवान (20) थे. इस घटना के बाद अंबाजीत गांव का माहौल मातम में बदल […]

चौपारण: प्रखंड के अंबाजीत तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत शनिवार को हो गयी थी. देर रात ग्रामीणों की मदद से गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को निकाला गया. मृतकों में अवधेश राणा (18) और उसका दोस्त आकाश पासवान (20) थे. इस घटना के बाद अंबाजीत गांव का माहौल मातम में बदल गया है.

इतनी बड़ी घटना के बाद रविवार को कई घरों में चूल्हे नहीं जले. दोनों युवकों के घरों में चीख व चित्कार से माहौल गमगीन हो गया है. आसपास के लोग किसी तरह उन्हें ढाढ़स बंधाने में जुटे हुए थे. लोगों की आंखों में आंसू रुक नहीं रहे थे. दोनों दोस्तों के आंगन से रविवार को अर्थी निकली. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. शवयात्रा के बाद घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

श्मशान घाट पर धार्मिक रीति रिवाज से अंतिम संस्कार हुआ. शवयात्रा में मुखिया पप्पू कुमार, पंसस आरती देवी, बुंदेल समाज अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह, केदार राणा सहित बड़ी संख्या में शामिल थे.

गोताखोर होंगे सम्मानित डीएसपी

अंबाजीत तालाब में जान हथेली पर रख कर देर रात शव निकालने में गोताखोरों की अहम भूमिका रही. डीएसपी ने कहा कि स्थानीय गोताखोरों को प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें