Advertisement
फूट डालो, शासन करो भाजपा की नीति: हेमंत
चरही में झामुमो का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर चरही :प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा है कि भाजपा खरीद फरोख्त की सरकार है. भाजपा की एक ही नीति हैं, सभी को लड़वा दो और बीच गली से निकलते बनो और राज करो. पूरे झारखंड प्रदेश में फूट डालो और शासन करो की नीति भाजपा […]
चरही में झामुमो का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर
चरही :प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा है कि भाजपा खरीद फरोख्त की सरकार है. भाजपा की एक ही नीति हैं, सभी को लड़वा दो और बीच गली से निकलते बनो और राज करो. पूरे झारखंड प्रदेश में फूट डालो और शासन करो की नीति भाजपा अपना रही है. भाजपा ने यहां के स्थानीय पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त कर सरकार बनाने का काम किया है. श्री सोरेन हजारीबाग जिले के चरही सीसीएल अॉफिसर्स क्लब प्रांगण में शुक्रवार को झामुमो के मांडू विधानसभा प्रशिक्षण शिविर सह कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता चुरचू प्रखंड अध्यक्ष नीलकंठ महतो ने की, जबकि संचालन मांडू प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो ने किया.
उन्होंने कहा: वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. पेट्रोल से महंगा सब्जी और दाल-चावल है. भाजपा सरकार ने दारू बेचना भी शुरू कर दिया है.
यह सरकार राज्य को विनाश की ओर ले जा रही है. जनता राज्य में परिवर्तन चाहती है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य खून पसीना से सींच कर और पूर्वजों की कुर्बानियों से मिला है. राज्य में आज भी झामुमो के पास जितने कार्यकर्ता हैं, किसी दूसरी पार्टी में नहीं है. भाजपा राज्य की जमीन को लूटने की साजिश रच रही है. भाजपा राज्य में सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संशोधन कर आदिवासियों को बेघर करना चाहती है. जब तक सीएनटी-एसपीटी एक्ट संसोधन बिल पूर्ण रूप से वापस नहीं किया जाता है, तब तक झामुमो विधानसभा सत्र नहीं चलने देगी. उन्होंने चलो गांव की ओर, खोलो सरकार की पोल के तहत प्रत्येक प्रखंड, पंचायत व बूथ स्तर पर सम्मेलन करने की बात कही.
पूर्व मंत्री सह मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेलने कहा कि झामुमो का मिशन-2019 में हेमंत सोरेन सरकार को आने से कोई रोक नहीं सकता है.
अागामी हजारीबाग लोकसभा सीट से झामुमो चुनाव लड़ेगी. राज्य की जनता कभी भाजपा को माफ नहीं करेगी. वर्तमान केंंद्र व राज्य सरकार में जितने किसानों ने आत्महत्या की है, उतनी आज तक नहीं हुई.
सिल्ली विधायक अमित महतो ने कहा कि राज्य का विकास झामुमो से ही संभव है. भाजपा की लूट की सोच राज्य की जनता कभी सफल नहीं होने देगी.
वर्तमान की सरकार यहां की खतियानी परिवारों को उनके हक व अधिकार को छीनने का काम कर रही है. राज्य में अपार खनिज संपदा है. भाजपा की नजर यहां की खनिज और जमीन पर है.
झामुमो केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने कहा कि राज्य को विनाश से बचाने के लिए प्रत्येक को अपने हक व अधिकार पाने के लिए आगे आने की जरूरत है.
इस अवसर पर पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो, विधायक योगेंद्र महतो, केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो, झामुमो हजारीबाग कार्यकारी अध्यक्ष देवकी महतो, रामगढ़ जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू, जिला सचिव सुखदेव यादव, जिला उपाध्यक्ष टेकोचंद महतो, रामगढ़ जिला उपाध्यक्ष एतो बास्के, डाड़ी जिला परिषद सदस्य लखनलाल महतो, चुरचू प्रमुख अनुक्षी देवी, चुरचू प्रखंड अध्यक्ष नीलकंठ महतो, सचिव अनवर हुसैन, महालाल हंसदा, चरही मुखिया महादेव सोरेन, इंद्रा मुखिया दशरथ महतो, विनय हांसदा, दुर्योधन महतो, हरिलाल सोरेन, विनय हांसदा, लालजी किस्कू, मेघनाथ महतो, दिलेश्वर महतो, बंशु ठाकुर, बंशी ठाकुर, नागेश्वर महतो, छोटन महतो, दिनेश्वर महतो, प्रभु मुर्मू, सुकर ठाकुर, जासो देवी, तारो देवी, धनेश्वर महतो, सानु मदन सोरेन, सुखदेव महतो, दिनेश किस्कू, बिरजू मांझी, बिरसा मुंडा, सीताराम प्राजपति, लाखीराम मांझी, हेमलाल सोरेन, लालो मांझी, अशोक महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement