मौके पर महासचिव खालिद खलील ने कहा कि किसी भी संगठन को मजबूत बनाने में कार्यकर्ता रीढ़ के समान होते है. ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के बल पर ही संगठन जनता के दिलो में राज करती है. कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में झारखंड के आम-अवाम की आवाज जेवीएम उभर कर सामने आ रही है. कहा कि राज्य में सरकार जनविरोधी नीतियों को पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए लागू कर रही हैं. पार्टी आने वाले दिनों में भाजपा सरकार के जनता को त्रस्त करनेवाली नीतियों के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी.
जिला प्रभारी सुरेश साव ने कहा कि प्रखंड के दायित्व के लिए प्रखंड अध्यक्ष संगठन को गतिशील बनाने के लिए शीघ्र बनाये जायेंगे. कहा कि कागजों पर संगठन अब नहीं चलेगा, काम करनेवाले सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन में नेतृत्व करने के लिए जिम्मेवारी दी जायेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी को पंचायत स्तर तक ले जाना है. संगठन को सशक्त बनाने के लिए ठोस रणनीति के साथ योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही है. बैठक को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भीम साव, सुनील यादव, प्रमिला वर्णवाल, सरवर खान आदि ने संबोधित करते हुए पार्टी की मौजूदा स्थिति व संगठन की कमियों पर प्रकाश डालते हुए, आनेवाले दिनों में एकजुटता के साथ पार्टी कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया.
धन्यवाद ज्ञापन मनोज यदुवंशी ने किया. मौके पर बुद्धिजीवी मंच के लखन सिंह, जगदीश राम, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष हासिम अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष राजू सिंह, अंगलाल राम, भुनेश्वर राणा, लक्ष्मण मंडल, प्रहलाद सिंह, राजेंद्र पांडेय, सतीश मिर्धा, चंदन चक्रवर्ती, मो मोजाहिर, आजाद अंसारी, युगल शर्मा, सोनू खान, अरविंद सिंह, सुरेंद्र सिंह, बबलू खान, बाबू खान, भीषण गुप्ता, महेंद्र साव मौजूद थे.