डीसी रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर वार्ड गठन व परिसीमन का कार्य शुरू हुआ है. जिला पंचायत राज पदाधिकारी सह उप-निर्वाचन पदाधिकारी, नगर पालिका भोगेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम नये परिसीमन निर्धारित कर रहे हैं. वार्ड क्षेत्रों का गठन परिसीमन एवं संख्या निर्धारण का प्रकाशन 23 अगस्त को हो जायेगा. 24 अगस्त से सात सितंबर तक आपत्ति व सुझाव लिये जायेंगे. आठ से 22 सितंबर तक आपत्ति व सुझाव का निराकरण कर लिया जायेगा. 24 अक्तूबर तक चुनाव आयोग से प्रपत्र का सत्यापन करा लिया जायेगा. 30 अक्तूबर को अधिसूचना के माध्यम से जिला गजट में अंतिम प्रकाशन हो जायेगा.
Advertisement
अब 36 वार्ड का होगा हजारीबाग नगर निगम
हजारीबाग: हजारीबाग नगर निगम में 36 वार्ड बनेगा. इसके साथ ही निगम की कुल जनसंख्या एक लाख 97 हजार 466 हो जायेगी. प्रत्येक वार्ड की जनसंख्या 5300 से 5700 निर्धारित होगी. वहीं पुराने सभी वार्डों की संख्या और परिसीमन भी बदलेगी. डीसी रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर वार्ड गठन व परिसीमन का कार्य शुरू हुआ […]
हजारीबाग: हजारीबाग नगर निगम में 36 वार्ड बनेगा. इसके साथ ही निगम की कुल जनसंख्या एक लाख 97 हजार 466 हो जायेगी. प्रत्येक वार्ड की जनसंख्या 5300 से 5700 निर्धारित होगी. वहीं पुराने सभी वार्डों की संख्या और परिसीमन भी बदलेगी.
डीसी रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर वार्ड गठन व परिसीमन का कार्य शुरू हुआ है. जिला पंचायत राज पदाधिकारी सह उप-निर्वाचन पदाधिकारी, नगर पालिका भोगेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम नये परिसीमन निर्धारित कर रहे हैं. वार्ड क्षेत्रों का गठन परिसीमन एवं संख्या निर्धारण का प्रकाशन 23 अगस्त को हो जायेगा. 24 अगस्त से सात सितंबर तक आपत्ति व सुझाव लिये जायेंगे. आठ से 22 सितंबर तक आपत्ति व सुझाव का निराकरण कर लिया जायेगा. 24 अक्तूबर तक चुनाव आयोग से प्रपत्र का सत्यापन करा लिया जायेगा. 30 अक्तूबर को अधिसूचना के माध्यम से जिला गजट में अंतिम प्रकाशन हो जायेगा.
वार्ड गठन एवं परिसीमन कमेटी के सदस्य
जिला पंचायती राज पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर, उप-निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार मेहता, प्राचार्य प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण संस्थान सरयू रविदास, सुमन कुमार, अशोक कुमार झा, प्रधान लिपिक चुरचू अंचल अजय कुमार, प्रधान लिपिक जिला पंचायती राज विजय कुमार टूटी, जिला पंचायत कार्यालय प्रदीप कुमार सिंह, लिपिक केशव पहाड़िया, अनुसेवक शंभु शर्मा, भोला साव कमेटी में शामिल हैं.
मंडईखुर्द बनेगा वार्ड संख्या एक
नगर परिषद में 32 वार्ड है. झारखंड सरकार की नयी अधिसूचना से नगर परिषद को नगर निगम बनाया गया है. नये वार्ड गठन व परिसीमन से हजारीबाग नगर निगम में अब 32 से बढ़ कर 36 वार्ड हो जायेगा. पंचायती अधिनियम के अनुसार भौगोलिक क्षेत्र के उत्तर से वार्ड गठन शुरू होगा. इसके अनुसार मंडईखुर्द वार्ड एक होगा. वार्ड दो मंडई और शिवपुरी का हिस्सा शामिल होगा. प्रत्येक वार्ड के गठन के लिए 2011 के जनगणना को आधार बनाया गया है. पंचायतों में वार्ड और शहर में प्रगणक क्षेत्र जनसंख्या को आधार बनाकर परिसीमन कार्य हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement