15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियर बनना चाहता है स्टेट का पांचवां टॉपर शशि

हजारीबाग : हजारीबाग जिला टॉपर और स्टेट में पांचवां स्थान लाने वाले शशि भूषण राणा हजारीबाग के संत कोलंबा कॉलेज का छात्र हैं. उन्हें 415 अंक प्राप्त हुआ है. भौतिकी में 77 अंक, रसायन शास्त्र में 84, गणित में 95, अंगरेजी में 80, अर्थशास्त्र में 79 अंक मिला है. शशि भूषण सदर प्रखंड के डुमर […]

हजारीबाग : हजारीबाग जिला टॉपर और स्टेट में पांचवां स्थान लाने वाले शशि भूषण राणा हजारीबाग के संत कोलंबा कॉलेज का छात्र हैं.

उन्हें 415 अंक प्राप्त हुआ है. भौतिकी में 77 अंक, रसायन शास्त्र में 84, गणित में 95, अंगरेजी में 80, अर्थशास्त्र में 79 अंक मिला है. शशि भूषण सदर प्रखंड के डुमर गांव के रहनेवाले हैं. इनके पिता का नाम देवेंद्र शर्मा व माता बसंती शर्मा हैं. उन्होंने बताया कि नानी घर हजारीबाग में रह कर उसने पढ़ाई की है.

सक्सेस जोन संस्थान के निदेशक आशीष कुमार का काफी योगदान रहा है. नोट्स, किताब और फ्री स्टडी सुविधा दी गयी. कहा कि संस्थान की बदौलत आज मैंने यह कामयाबी हासिल की. इसके अलावा नानी शांति देवी, नाना दिलेश्वर राणा, दादी हुलासी देवी, भाई अंकित कुमार राणा, बहन विद्या कुमारी का सहयोग हमेशा रहा है.

पढ़ाई के अलावा शशि को लैपटॉप चलाना अच्छा लगता है. दसवीं की पढ़ाई संत रॉबर्ट हाई स्कूल से की थी. इस परीक्षा में 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें