उन्होंने कहा कि सभी सरकारी फैसले व्यापारियों के दबाव में हो रहे हैं. जनता की आवाज उठानेवाले योगेंद्र साव, विधायक निर्मला देवी, विधायक प्रदीप यादव को जेल में डाला गया है. अपराधी और भ्रष्टाचारी बेखौफ हैं.
Advertisement
एक मंच से करेंगे जनविरोधी फैसलों का विरोध, आंदोलन
हजारीबाग: विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों का सम्मेलन शुक्रवार को होटल गंगा पैलेस परिसर में हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने की, जबकि संचालन बटेश्वर मेहता ने किया. विधायक मनोज यादव ने कहा कि सभी विपक्षी दल आंदोलन और संघर्ष कर रहे हैं. केंद्र और राज्य की सरकारों की जनविरोधी फैसलों के […]
हजारीबाग: विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों का सम्मेलन शुक्रवार को होटल गंगा पैलेस परिसर में हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने की, जबकि संचालन बटेश्वर मेहता ने किया. विधायक मनोज यादव ने कहा कि सभी विपक्षी दल आंदोलन और संघर्ष कर रहे हैं. केंद्र और राज्य की सरकारों की जनविरोधी फैसलों के चलते सभी दल एक मंच पर आकर साझा कार्यक्रम चलायेंगे.
उन्होंने कहा कि सभी सरकारी फैसले व्यापारियों के दबाव में हो रहे हैं. जनता की आवाज उठानेवाले योगेंद्र साव, विधायक निर्मला देवी, विधायक प्रदीप यादव को जेल में डाला गया है. अपराधी और भ्रष्टाचारी बेखौफ हैं.
सरकार की फिरका परस्त नीति: पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि इस सरकार में झारखंड के आदिवासी मूलवासी और झारखंड वासी सरकार की गलत और फिरकापरस्त नीतियों से बेहाल हैं. जब तक सांप्रदायिक शक्तियों को झारखंड से भगा नहीं दिया जायेगा, तब तक संग्राम जारी रहेगा. सम्मेलन में राजद के अर्जुन यादव, हरीश श्रीवास्तव, राजद जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, झामुमो के कमल नयन सिंह, सुखदेव प्रसाद यादव, कांग्रेस के दिनेश सिंह राठौर, मनोज गुप्ता आबिद अंसारी, मो साजिद, नरेंद्र कुमार, संजय तिवारी, कुलदीप तिवारी, जदयू से अर्जुन मेहता, मिथिलेश सिंह, जेवीएम शिवलाल महतो, जयदेव चौधरी, बसपा शीला देवी, सीपीआइ से शंभु कुमार, रजी अहमद, निजाम अंसारी, सीपीएम गणेश कुमार वर्मा सीटू, विपिन कुमार सिन्हा, भाकपा माले सुधीर यादव, चंदेश्वर राय, रामेश्वर राम कुशवाहा, प्रोफेसर यमुना यादव, शैलेंद्र यादव उर्फ टिंकू, प्रकाश यादव, राजेंद्र चौरसिया, दीपक पाठक, अनिल राम, नईम अंसारी, मो असलम, सुनील सिंह राठौर ने भी अपने-अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement