17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन की रक्षा के लिए वृक्ष जरूरी : जानकी

इचाक: वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल की ओर से इचाक स्थित उत्क्रमित उवि में 68वां वन महोत्सव मनाया गया. यहां मुख्य अतिथि विधायक सह आवास बोर्ड के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव व विशिष्ट अतिथि डीएफओ राजीव रंजन थे. विधायक ने कहा कि पौधा लगाना पवित्र काम है. रघुवर सरकार ने […]

इचाक: वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल की ओर से इचाक स्थित उत्क्रमित उवि में 68वां वन महोत्सव मनाया गया. यहां मुख्य अतिथि विधायक सह आवास बोर्ड के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव व विशिष्ट अतिथि डीएफओ राजीव रंजन थे. विधायक ने कहा कि पौधा लगाना पवित्र काम है.

रघुवर सरकार ने पेड़ पौधे लगाकर झारखंड की पहचान को बचाने का काम किया है. कहा कि जीवन की रक्षा के लिए वृक्ष जरूरी है. डीएफओ राजीव रंजन ने कहा कि वर्तमान में पेड़-पौधों को बचान की जरूरत है.

अध्यक्षता मुखिया परमेश्वर रविदास व संचालन शिक्षक प्रकाश कुमार ने किया. मौके पर उप-प्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता, विधायक जिला प्रतिनिधि रंजीत मेहता, प्रखंड प्रतिनिधि आशीष मेहता, मंडल अध्यक्ष जयनंदन मेहता, महामंत्री राजकुमार राम, हरिहर मेहता, महिला मोरचा की प्रखंड अध्यक्ष रजनी शर्मा, उप-मुखिया रामकुमार सिंह, पंसस कृष्णा प्रसाद कुशवाहा, अनिल सिंह, वीरेंद्र सिंह, उमेश गिरि, प्राचार्या रौनक नाज, शिक्षक तारकेश्वर सिंह, जीतेंद्र कुमार सिंह, कुंदन लाल शर्मा, सादिक तनवीर, सुषमा कुमारी, तराना देवी , सीताराम रे, राकेश कुमार, अरविंद सिंह, वनपाल पतरस नाग, धूपलाल यादव, जीतन राम, एएसआइ गोपाल प्रसाद के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें