मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीब विरोधी है. दलित, आदिवासी, मजदूर, किसान, अल्पसंख्यक व पिछड़ी जाति के लोगों के साथ दोहरी नीति अपना रखी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुटता दिखा कर लोकसभा व विधानसभा के चुनाव में भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
बैठक को विशिष्ठ अतिथि रामचंद्र तियागी व झारखंड प्रदेश प्रभारी अनुज गौतम समेत अन्य ने संबोधित किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राज व संचालन दिनेश्वर भुइयां ने किया. मौके पर चंद्रशेखर दास, हाजी जैनुल आबेदिन, जितेंद्र राम, अजय ठाकुर, प्रभु राम, प्रदीप रजक, विशेश्वर कुमार रवि समेत कई उपस्थित थे.