हजारीबाग: सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत पौता स्थित भीटीसी उच्च विद्यालय के प्रांगण में 68वां वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी सुशील सोरेन, सांसद प्रतिनिधि रंधीर पांडेय, विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार ने स्कूल परिसर में करीब 200 से अधिक कदम, महोगनी, मौलसिरी, छतवन, सागवान, आम, गुलमोहर आदि के पौधे लगाये.
श्री जायसवाल ने कहा कि वन महोत्सव एक शब्द ही नहीं सरकार द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान है. यह जनसहभागिता के बगैर सफल नहीं हो सकता. उन्होंने वृक्षों की महत्ता, उजड़ते वनों के कारण और संरक्षण के उपाय को विस्तारपूर्वक बताते हुए सभी से लगाये गये पौधों को बचाने का संकल्प दिलवाया. कहा कि इस रक्षाबंधन कार्यक्रम का पहल करते हुए हमें भी एक पेड़ की सुरक्षा की गारंटी लेनी चाहिए. वन प्रमंडल पदाधिकारी सुशील सोरेन ने कहा कि वृक्ष है तभी जीवन है.
वृक्ष के बिना जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी आरएन प्रसाद, प्रधानाध्यापक तेजनारायण यादव, मुखिया लालधारी राम, पंसस रामचंदर राम, रंजित राम, महादेव, यावद, दिलीप कुमार, मो मजहर, रवि तिग्गा, विधायक मिडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, मनोज राणा, राजीव कुमार सहित स्कूली बच्चे और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.