Advertisement
हिंसा के विरुद्ध महिलाएं आवाज उठायें : बीडीओ
पदमा : पदमा प्रखंड सभागार में गुरुवार को महिला हिंसा पर परिचर्चा का कार्यक्रम हुआ. इसका उदघाटन बीडीओ मलय कुमार ने किया. कार्यक्रम का आयोजन स्वयंसेवी संस्था स्वदेश, इचाक की ओर से किया गया. बीडीओ ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं पर हो रही हिंसा का बड़ा कारण खुद महिला हैं. महिलाओं को ही […]
पदमा : पदमा प्रखंड सभागार में गुरुवार को महिला हिंसा पर परिचर्चा का कार्यक्रम हुआ. इसका उदघाटन बीडीओ मलय कुमार ने किया. कार्यक्रम का आयोजन स्वयंसेवी संस्था स्वदेश, इचाक की ओर से किया गया. बीडीओ ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं पर हो रही हिंसा का बड़ा कारण खुद महिला हैं. महिलाओं को ही इसके विरोध में पहले सामने आना होगा.
स्वाति देवी ने बताया कि अधिकांश महिलाएं यह नहीं जानती हैं कि हिंसा क्या है. वह अन्याय को झेलती हैं. अब महिलाएं भी घरेलू हिंसा के विरोध में आवाज उठाने लगी हैं. महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलायी जा रही है. बैठक में मुखिया शांती देवी, द्रौपदी देवी, सुधीर कुमार, अक्षयवट मेहता समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement