Advertisement
बरही चौक पर हर तरफ गंदगी ही गंदगी
बरही : राज्य का सुप्रसिद्ध बरही चौक की हालत नारकीय हो गयी है़ यह सरकार के स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रही है. इस चौक से लगे हजारीबाग रोड, धनबाद रोड, गया रोड ,पटना रोड पर चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. पिछले कुछ वर्षों में कितने अधिकारियों, नेताओं व कथित सामाजिक संगठनों ने बरही […]
बरही : राज्य का सुप्रसिद्ध बरही चौक की हालत नारकीय हो गयी है़ यह सरकार के स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रही है. इस चौक से लगे हजारीबाग रोड, धनबाद रोड, गया रोड ,पटना रोड पर चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. पिछले कुछ वर्षों में कितने अधिकारियों, नेताओं व कथित सामाजिक संगठनों ने बरही चौक पर कई-कई बार स्वच्छता अभियान चलाया. झाड़ू लगाते हुए फोटो खिचवाये पर बरही चौक की गंदगी की समस्या स्थाई रूप से दूर नहीं हो सकी.
हाल ही में साढ़े चार करोड़ की लागत से बरही चौक का विस्तारीकरण व सुंदरीकरण किया गया है, पर चौक के चारों तरफ फैली यह गंदगी बरही चौक की सुंदरता पर बदनुमा धब्बा लगा रही है. जिधर नजर दौडाईये उधर कचरे का ढेर. कहीं-कहीं नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. अभी यह स्थिति है तो माॅनसून आने के बाद क्या होगा.
यहां के लोग यह सोच कर परेशान हैं. स्थानीय प्रशासन ने यहां साफ-सफाई की कोई स्थायी प्रबंध नहीं किया है. बरही पूर्वी पंचायत के मुखिया छोटन ठाकुर कुछ समय तक धनबाद रोड की नियमित साफ-सफाई कराते थे, पर आजकल वे भी पल्ला झाड़ लिए हैं. बरही चौक ओल्ड जीटी रोड, एनएच-31 व एनएच-33 पर स्थित अंतरराज्यीय चौराहा है, पर इसके रख-रखाव व साफ-सफाई की स्थाई व्यवस्था नहीं रखने से इस चौक की दशा दयनीय हो रही है. लोगों की मांग है कि प्रशासन अपने स्तर से पहल कर गंदगी को साफ कराये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement