Advertisement
सीएम का फूंका पुतला
कांग्रेस ने बिजली दर में बढ़ोतरी का विरोध किया हजारीबाग : हजारीबाग. झारखंड में बिजली दर 25 प्रतिशत बढ़ाने एवं राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग समेत कई जन विरोधी नीतियों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन झंडा चौक पर किया. इससे पूर्व पार्टी कार्यालय से रैली निकाली […]
कांग्रेस ने बिजली दर में बढ़ोतरी का विरोध किया
हजारीबाग : हजारीबाग. झारखंड में बिजली दर 25 प्रतिशत बढ़ाने एवं राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग समेत कई जन विरोधी नीतियों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन झंडा चौक पर किया.
इससे पूर्व पार्टी कार्यालय से रैली निकाली गयी, जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष जवाहरलाल सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि रघुवर दास की सरकार अमीरों एवं पूंजीपतियों की सरकार है. बिजली बिल बढ़ाने में झारखंड के गरीब ग्रामीण उपभोक्ताओं का कोई ध्यान नहीं रखा गया है. राज्यसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया गया है.
उन्होंने झारखंड से चुने गये दोनों राज्यसभा सदस्यों की सदस्यता रद्द करने की मांग की. उन्होंने कहा कि झारखंड में किसानों की दुर्दशा के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया.
समय रहते किसानों की स्थिति पर ध्यान नहीं दिया गया, तो राज्य में भी किसान आत्महत्या करने को मजबूर होंगे. मौके पर चंद्रशेखर मिश्रा, शशिमोहन सिंह, मिथिलेश दुबे, तोखन रविदास, मो सलीम रजा, लखराज सिंह, लालचंद मिश्र, कुमार रवींद्र प्रताप सिंह, नरेश गुप्ता, रविशंकर शर्मा, एकराम खान, लालबिहारी सिंह, निसार अहमद भोला, संतोष देव, सीडी सिंह, गोविंद राम, दर्शन सोनी, मो तसलीम अंसारी,मो रकीब, विनोद सिंह, राजकुमार गुप्ता, मो शोएब व अशोक कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement