Advertisement
लैंपस व पैक्स से मिलों में पूरा धान पहुंचे
नाकोफ के राज्य प्रबंधक अविनाश चंद्रा चुटियारो पैक्स पहुंचे हजारीबाग : सदर प्रखंड के चुटियारो पैक्स द्वारा किसानों की धान खरीदी एवं उन्हें राशि के भुगतान की जानकारी लेने नाकोफ के राज्य प्रबंधक अविनाश चंद्रा सोमवार को चुटियारो पैक्स पहुंचे. पैक्स से धानखरीदी एवं किसानों को राशि के भुगतान में होनेवाले विलंब के संबंध में […]
नाकोफ के राज्य प्रबंधक अविनाश चंद्रा चुटियारो पैक्स पहुंचे
हजारीबाग : सदर प्रखंड के चुटियारो पैक्स द्वारा किसानों की धान खरीदी एवं उन्हें राशि के भुगतान की जानकारी लेने नाकोफ के राज्य प्रबंधक अविनाश चंद्रा सोमवार को चुटियारो पैक्स पहुंचे.
पैक्स से धानखरीदी एवं किसानों को राशि के भुगतान में होनेवाले विलंब के संबंध में प्रभात खबर के प्रतिनिध ने उनसे बातचीत की. श्री चंद्रा ने बताया कि राज्य के 12 जिलों में नाकोफ ने लैंपस एवं पैक्स के माध्यम से कुल 5,61,68.12 क्विंटल धान खरीदा है. इसकी कीमत 89.86 करोड़ है. इनमें लगभग 65 करोड़ रुपये किसानों को भुगतान कर दिया गया है. शेष 28.86 करोड़ के धान अभी लैंपस व पैक्सों में पड़े हैं. जब तक शेष धान राइस मिलों में नहीं जायेगा, धान खरीदी की वास्तविक मात्रा का पता भी नहीं चलेगा. उन्होंने बताया कि लैंपस व पैक्स ने जो भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट नाकोफ को दी है, जांचोपरांत पाया गया कि उनके पास इतना है ही नहीं.
उन्होंने बताया नाकोफ ने धनबाद, बोकारो जिले के अलावा साहेबगंज, दुमका, चतरा एवं कोडराम पैक्स द्वारा खरीदे गये धान राइस मिलों में भेजे गये हैं. जिसका पूरा भुगतान नाकोफ ने कर दिया है.
श्री चंद्र ने बताया कि नाकोफ ने सरकार से अनुरोध किया है कि धान उठाव में तेजी लाकर राइस मिलों में भेजा जाये और एफसीआइ को निर्देश दिया जाये कि सीएमआर समय पर लेकर उसका भुगतान करे, जिससे किसानों को तकलीफ न हो. हजारीबाग में इसके कारण नाकोफ को परेशानी हो रही है. नाकोफ ने संबंध में मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 22 जून नाकोफ के महाप्रबंधक रांची किसानों की समस्याओं से रू-ब-रू होने आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement