बरही : बरही पुलिस ने मंगलवार को बिहार ले जा रहे देसी शराब से लदे एक पिकअप वैन (बीआर-02जीए-3098) को जीटी रोड पर पंच माधव स्थित महुआ लाइन होटल के पास पकड़ा. वैन में 200 एमएल के दो हजार पाउच शराब थी.
शराब को एक गुप्त बॉक्स में छुपा कर ले जाया जा रहा था. बॉक्स के ऊपर सीमेंट की बोरियां लदी थी. इस मामले में वैन चालक विजय केवट (पिता-नागेश्वर केवट) नालंदा निवासी व खलासी कुणाल केवट (पिता-कैलाश केवट) नवादा निवसी को गिरफ्तार किया गया है. मामले में पिकअप वैन के मालिक व शराब व्यापारी को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है. बरही डीएसपी मनीश कुमार ने कहा है कि बरही पुलिस झारखंड से बिहार में शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के प्रति सतर्क है. शराब पकड़ने की कार्रवाई में बरही थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह, एसआइ निर्मल कुमार शामिल थे.
