हजारीबाग : नगर भवन हजारीबाग में शिक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कैरियर फेयर में 10वीं, 12वीं, स्नातक, पीजी के छात्र-छात्राओं को अपने करियर किस दिशा में तय करनी चाहिए. इस विषय पर विशेषज्ञों ने बहुमूल्य टिप्स प्रदान किये. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि विद्यार्थी किसी दबाव में नहीं आयें. बल्कि अपने पसंद के करियर को चुनें. प्रभारी एसडीओ शब्बीर अहमद ने कहा कि सफलता के लिए समय प्रबंधन, जज्बा, जुनून एवं आत्मविश्वास के साथ किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है. डिप्टी क्लेक्टर कुमुद झा ने कहा कि विद्यार्थियों को फेसबुक से निकल कर बुक अपनाना चाहिए.
कैरियर बे के निदेशक अजीत कुमार ने सार्वजनिक क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र के विभिन्न अवसरों के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया. इस आयोजन में कई संस्थानों का सहयोग रहा. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ मुख्य अतिथि विधायक मनीष जायसवाल, प्रभारी एसडीओ शब्बीर अहमद, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद झा, इंटर साइंस कॉलेज के प्राचार्य बसंत झा, कैरियर बे के निदेशक अजीत कुमार, गुरुकुल के निदेशक जेपी जैन, झारखंड शिक्षा परियोजना के संजय तिवारी, एचबी लाइफ के विस्मय अलंकार, टैली एकेडमी के अमित जैन ने संयुक्त रूप से किया.