गुमला. शहीद बख्तर साय मुंडल सिंह स्मृति भवन का एक करोड़, 70 लाख रुपये जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसको लेकर कला संस्कृति एवं पर्यटन विभाग गुमला ने पहल शुरू कर दी है. टेंडर के बाद जल्द भवन को नये रंग रूप में ढाला जायेगा. इस बार शहीद बख्तर साय मुंडल सिंह स्मृति भवन की सुंदरता देखते ही बनेगी. यहां पर और सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. टेंडर की प्रक्रिया भी चल रही है. हालांकि शहीद बख्तर साय मुंडल सिंह स्मृति भवन की देख-रेख की जिम्मेवारी पर्यटन विभाग को है. लेकिन यहां से राजस्व जिला परिषद गुमला को प्राप्त होता है. बता दें कि गुमला के गांधी पार्क के समीप ऑडिटोरियम है. इसका नाम अंग्रेजों को धूल चटाने वाले वीर शहीद बख्तर साय मुंडल सिंह के नाम पर स्मृति भवन रखा गया है. देख-रेख के अभाव में यह भवन आज जर्जर व खंडहर हो गया है. प्रभात खबर ने बीते जून माह में ऑडिटोरियम की स्थिति पर खबर प्रकाशित कर भवन की जर्जर व कबाड़खाना की स्थिति से प्रशासन को अवगत कराया था. इसके बाद प्रशासन ने प्रभात खबर में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए इसकी मरम्मत की योजना बनायी व प्राक्कलन तैयार किया गया. इसके बाद इसकी टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. बता दें कि इस भवन का निर्माण तत्कालीन उपायुक्त आराधना पटनायक व डीडीसी मदन लाल दास की उपस्थिति में 27 मार्च 2008 को कराया गया था. भवन के निर्माण का उद्देश्य लोगों के लिए किसी आयोजन में उपयोग लाने व किसी भी सरकारी, गैर सरकारी कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए किया गया था. परंतु वर्तमान में भवन की स्थिति सही नहीं होने से इसका उपयोग नहीं हो रहा है. लेकिन जल्द यह भवन अब नये रंग रूप में नजर आयेगा. ——————- शहीद बख्तर साय मुंडल सिंह स्मृति भवन का जीर्णोद्धार होगा. इसके लिए पहल शुरू कर दी गयी है. 1.70 करोड़ रुपये से भवन का नया रूप दिया जायेगा. इस बार इसकी सुंदरता देखते ही बनेगी. प्रवीण कुमार, जिला पर्यटन पदाधिकारी, गुमला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

