15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिसरी गांव में जलमीनार खराब, लोग परेशान

प्रखंड क्षेत्र के उदनी पंचायत स्थित हिसरी गांव में पेयजल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण परेशान हैं. 122 घर के लोग दो जलमीनार पर निर्भर हैं.

डुमरी. प्रखंड क्षेत्र के उदनी पंचायत स्थित हिसरी गांव में पेयजल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण परेशान हैं. 122 घर के लोग दो जलमीनार पर निर्भर हैं. हीरा अहरीन, सुखमैत, बिमल आदि ग्रामीणों ने बताया हमारे गांव में मुंडा, अहीर, इसाई, लोहरा, घासी, चीक बड़ाइक जाति के लोग रहते हैं. गांव में जलमीनार की संख्या चार है. जिसमें से दो चालू अवस्था में है. स्कूल समीप के जलमीनार में समरसिबल कोई निकल कर ले गया. जबकि दूसरा में जलमीनार की टंकी दो वर्ष पूर्व आसमानी बिजली गिरने से फट गया है. उस जलमीनार के ऊपर टंकी है. परंतु टंकी और समरसिबल मशीन के पाइप को नहीं जोड़ा गया है. बीच बस्ती में चबूतरा के पास वाला जलमीनार ठीक है. पूरे गांव के लोग वहीं से पानी पीने के लिए ले जाते हैं और दूसरा जलमीनार जहां टंकी है. उसका पाइप कनेक्शन नहीं लगा है. ग्रामीण उसी जलमीनार के नीचे नल से पानी भरते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि धूप रहता है तो पानी मिलता है और नहीं तो दूर कुआं का पानी पीते हैं. ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया और प्रखंड प्रशासन से जलमीनार पाइप को जल्दी से ठीक करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel