16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती मनायी

भारतीय जनता पार्टी गुमला जिला द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती जिला पार्टी कार्यालय में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनायी गयी.

प्रतिनिधि, गुमला भारतीय जनता पार्टी गुमला जिला द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती जिला पार्टी कार्यालय में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनायी गयी. भाजपा नेताओं ने अटल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. जिलाध्यक्ष विनय कुमार लाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे शिखर पुरुष थे. जिन्होंने सिद्धांतों, मर्यादा और लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ देश का नेतृत्व किया. उनका जीवन हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है. पूर्व जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अटल का नेतृत्व भारत को वैश्विक मंच पर सशक्त पहचान दिलाने वाला रहा. वे विपक्ष का भी सम्मान करने वाले नेता थे, जो आज की राजनीति में दुर्लभ उदाहरण है. जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सिन्हा ने विस्तार से अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके राजनीतिक, साहित्यिक और राष्ट्रनिर्माण में दिये गये योगदानों को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि अटल का जीवन सेवा, सुशासन और राष्ट्रप्रेम का जीवंत उदाहरण है. मंच संचालन जिला महामंत्री रामावतार भगत ने किया. वहीं, धन्यवाद ज्ञापन पूर्व जिलाध्यक्ष अनूप चंद्र अधिकारी ने किया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक कमलेश उरांव, प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू, भूपन साहू, यशवंत कुमार सिंह, सागर उरांव, निर्मल कुमार गोयल, दामोदर कसेरा, बिनोद कुमार, बबलू वर्मा, देवेंद्र लाल उरांव, कौशलेंद्र जमुवार, हरिहर कुमार, संजय वर्मा, लक्ष्मीकांत बड़ाइक सहित कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel