13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य की एकता, समृद्धि व विकास में योगदान देने का संकल्प

विद्यालयों में राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह शुरू

गुमला. झारखंड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विरासत, प्रगति व आकांक्षाओं का उत्सव के रूप में रजत जयंती वर्ष समारोह की शुरुआत मंगलवार को जिले के सभी विद्यालयों में हुई. समारोह का शुभारंभ विद्यार्थियों ने आयोजित विशेष प्रार्थना सभा व संकल्प शपथ के साथ हुआ. विद्यालयों में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने झारखंड के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों व आंदोलनकारियों के योगदान को याद किया. साथ ही राज्य की एकता, समृद्धि व विकास में योगदान देने का संकल्प लिया. शिक्षकों ने विद्यार्थियों को राज्य की सांस्कृतिक धरोहर, जनजातीय परंपरा, प्राकृतिक संपदा व प्रगति की यात्रा से अवगत कराया गया. प्रभारी डीपीआरओ ललन कुमार रजक ने बताया कि राज्य स्तरीय निर्देशानुसार 11 से 15 नवंबर 2025 तक विद्यालय, प्रखंड व जिला विभिन्न स्तरों पर शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जा रही है. उन्होंने बताया कि 12 नवंबर तक विद्यालय स्तरीय कार्यक्रमों के उपरांत 13 नवंबर को प्रखंड स्तरीय व 14 नवंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रमों में क्विज, पेंटिंग, निबंध, लोक नृत्य, वाचन, विज्ञान प्रदर्शनी जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. इसके माध्यम से विद्यार्थियों में रचनात्मकता, प्रतिस्पर्धा व राज्य के प्रति गौरव की भावना को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा. इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel