गुमला. बसिया प्रखंड के कोनबीर नवाटोली भिखारिएट के शिक्षाविद फादर सीप्रियन कुल्लू ने कहा है कि गांव व देहात के छात्रों ने इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर शहरी क्षेत्रों में शिक्षा के लिए हर प्रकार की सुविधा मौजूद हैं, वहीं गांवों में संसाधनों की कमी के बावजूद बच्चों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. फादर सीप्रियन ने कहा कि शहरी बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ ट्यूशन की सुविधा, शिक्षित माता-पिता का सहयोग और एक बेहतर माहौल मिलता है. वे घरेलू कार्यों से भी मुक्त रहते हैं और उनकी सभी आवश्यकताएं पूरी की जाती हैं. ऐसे में उनका अच्छा प्रदर्शन अपेक्षित होता है. इसके विपरीत ग्रामीण बच्चे स्कूल जाने से पहले और बाद में कई घरेलू और खेतिहर कार्यों में हाथ बंटाते हैं. कभी-कभी उन्हें भूखे पेट भी स्कूल जाना पड़ता है. पढ़ाई के लिए उचित वातावरण, कमरे और बिजली जैसी सुविधाएं भी अक्सर नहीं मिलतीं. इसके बावजूद गांवों के बच्चों का मैट्रिक परिणाम शहरी छात्रों के बराबर आना अत्यंत सराहनीय है. यह इस बात का प्रमाण है कि गांवों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बस आवश्यकता है, उन्हें पहचानने, तराशने और प्रोत्साहन देने की. कहा कि शहर से दूर गांवों व जंगलों के बीच स्थित गुमला जिले के पूर्वी भाग के कुछ विद्यालयों का रिजल्ट इस प्रकार है. दलमादी स्कूल से 55 विद्यार्थियों ने परीक्षा लिखी थी, जिसमें प्रथम श्रेणी से 47, द्वितीय श्रेणी से आठ विद्यार्थी सफल हुए है. तुरबुंगा स्कूल से कुल 70 विद्यार्थियों ने परीक्षा लिखी थी, जिसमें प्रथम श्रेणी से 52 व 18 द्वितीय श्रेणी से सफलता प्राप्त की है. संत वियानी स्कूल कोनबीर नवाटोली से कुल 74 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें प्रथम श्रेणी से 66 व द्वितीय श्रेणी से आठ बच्चों ने सफलता हासिल की है. लौवाकेरा स्कूल से कुल 107 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें प्रथम श्रेणी से कुल 96 व द्वितीय श्रेणी से 10 बच्चों ने सफलता हासिल की. छातापहाड़ स्कूल से कुल 92 विद्यार्थियों ने परीक्षा लिखी थी, जिसमें प्रथम श्रेणी से 69, द्वितीय श्रेणी से 15 व मार्जिन आठ बच्चे हुए. इन सभी स्कूलों की रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. फादर सीप्रियन ने इन स्कूलों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की इस सफलता को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान व समर्थन मिलना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है