गुमला. नया साल जिंदगी में नयी उम्मीदें लेकर आता है. नये साल का स्वागत करते हुए हर दिल में कुछ बेहतर करने की चाह और आगे बढ़ने का उत्साह होता है. अपनों के साथ नये साल का जश्न इन पलों को और भी खास बना देता है. इन्हीं उम्मीदों के बीच वर्ष 2026 में गुमला जिले में कई विकास कार्य धरातल पर दिखने की संभावना है. सड़क, खेल, पर्यटन और यातायात व्यवस्था से जुड़े कई प्रोजेक्ट पूरे होने या शुरू होने की उम्मीद है.
बाइपास सड़क : 2026 में हाई लेबल पुल बनने की उम्मीद
वर्ष 2020 से गुमला बाइपास सड़क का निर्माण कार्य जारी है. 12.8 किलोमीटर लंबी यह सड़क अब तक पूरी नहीं हो पायी है. बाइपास रोड पर हाई लेबल पुल का कार्य अभी भी प्रगति पर है. विभाग व संवेदक के अनुसार वर्ष 2026 में हाई लेबल पुल का निर्माण पूरा हो जायेगा. उम्मीद है कि मई 2026 तक पुल बन जाने के बाद बाइपास सड़क सुचारू रूप से चालू हो. गौरतलब है कि बाइपास रोड क्षेत्र अब मिनी गुमला के रूप में बसने लगा है. ऐसे में स्थानीय लोगों की मांग है कि 2026 में बाइपास रोड की सभी कमियां दूर की जायें.
फोरलेन सड़क : अधूरे कार्य होंगे पूरे
रांची के पलमा से लेकर गुमला के हवाई अड्डा तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.अब तक लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, जबकि करीब 10-15 प्रतिशत कार्य शेष है. अधूरे कार्य के कारण कुछ स्थानों पर लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. एनएचएआइ की निगरानी में आरकेडी कंपनी द्वारा बनायी जा रही इस फोरलेन सड़क (एनएच-43) के बारे में कंपनी का दावा है कि फरवरी 2026 तक शेष कार्य भी पूरा कर लिया जायेगा, इससे पहले भी सड़क पूरी होने की उम्मीद जतायी जा रही है.खेल व स्टेडियम : गुमला में खेल सुविधाओं का विस्तार
वर्ष 2026 में गुमला जिले में खेल सुविधाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाएं प्रस्तावित हैं. पालकोट में नये स्टेडियम के निर्माण की योजना है. खेल विभाग के अनुसार स्वीकृति मिलते ही 2026 में निर्माण कार्य शुरू होगा और एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है. गुमला शहर में एक और इंडोर स्टेडियम बनेगा. चंदाली स्थित नये समाहरणालय के समीप अंतरराष्ट्रीय हॉकी एस्ट्रोटर्फ का निर्माण 2026 में पूरी होने की उम्मीद है. बसिया के शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में वॉलीबॉल कोर्ट बनेगा. राष्ट्रीय खिलाड़ी अष्टम उरांव के गांव (बिशुनपुर प्रखंड) में भी एक नये स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित है. जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि नये साल में खेल के क्षेत्र में कई विकास कार्य किये जायेंगे.ट्रैफिक थाना : शहर को जाम से राहत की उम्मीद
नये साल में गुमला शहर को ट्रैफिक जाम से राहत मिलने की उम्मीद है. पुलिस अधीक्षक हरिश बिन जमां ने शहर में ट्रैफिक थाना की स्थापना के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है. इसका उद्देश्य यातायात नियमों का सख्ती से पालन, जाम की समस्या से निजात और शहर को अधिक व्यवस्थित व सुंदर बनाना है. फिलहाल गुमला में ट्रैफिक थाना नहीं है और सीमित पुलिस बल के सहारे यातायात व्यवस्था संभाली जा रही है.बाघमुंडा जलप्रपात : पर्यटन के नये केंद्र के रूप में होगा विकसित
बसिया प्रखंड स्थित बाघमुंडा जलप्रपात वर्ष 2026 में नये रंग-रूप में नजर आयेगा. इसे आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए करीब दो करोड़ 44 लाख रुपये की योजना तैयार की गयी है. इस राशि से कुल 26 प्रकार के विकास कार्य किये जायेंगे. इनमें वॉच टावर, सेल्फी प्वाइंट, पार्किंग एरिया, प्रवेश द्वार, सोलर लाइट, पार्क और अन्य पर्यटक सुविधाएं शामिल हैं. इन सुविधाओं से पर्यटकों को बेहतर मनोरंजन और सुविधा मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

