घाघरा. प्रखंड मुख्यालय के एक अर्द्धनिर्मित मकान में दो युवक ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने की गुप्त सूचना मिलने पर एसपी के निर्देश पर टीम का गठन कर छापामारी की गयी. पुलिस ने प्रखंड मुख्यालय के अर्द्धनिर्मित मकान की घेराबंदी करते हुए छापामारी की, जिसमें दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में पाया गया, जो पुलिस को देखते भागने लगे. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा. पकड़े गये युवकों ने अपना नाम घाघरा निवासी अमन कुमार सिंह व प्रभात कुमार सिंह बताया. यह जानकारी देते हुए एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव व थानेदार पुनीत मिंज ने संयुक्त रूप से बताया कि दोनों युवकों की तलाशी लेने पर दोनों की पॉकेट से कुल पांच ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. हिरासत में लेकर गुरुवार को उन्हें जेल भेज दिया. मौके पर अनिकेत कुमार गुप्ता, विकास कुमार व मनीष कुमार सहित पुलिस जवान मौजूद थे.
मापतौल कार्यालय में कैंप आज
गुमला. चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला के अध्यक्ष राजेश सिंह के निर्देश पर गुमला के व्यापारियों को सूचित किया जाता है कि 13 जून को मापतौल विभाग कार्यालय के परिसर में 11 बजे से तीन बजे तक व्यापारियों के लिए कैंप लगाया जायेगा. इसमें व्यापारियों का मापतौल विभाग से संबंधित जो भी कार्य पेंडिंग हैं, उनका निष्पादन किया जायेगा. इस निमित व्यापारियों से अनुरोध है कि कैंप का लाभ उठायें. यह जानकारी मीडिया प्रभारी इम्तियाज मिनी ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

