22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

14 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार, जेल

बंद पड़े ईंट-भट्ठा की सुरंग में ब्राउन शुगर की बिक्री करने पहुंचे थे युवक

बंद पड़े ईंट-भट्ठा की सुरंग में ब्राउन शुगर की बिक्री करने पहुंचे थे युवकगुमला. गुमला पुलिस ने सदर थाना क्षेत्रांतर्गत खोरा गांव के वीरान ईंट-भट्ठा से ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में खोरा गांव निवासी संतोष सिंह उर्फ गुड्डू व सूरज सिंह शामिल हैं. उनके पास से 14 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन व एक काले रंग का लाइटर बरामद किया गया है. यह जानकारी एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने गुरुवार को गुमला थाना में प्रेस कॉन्फेंस में दी. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गुमला को ब्राउन शुगर से संबंधित सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने छापामारी दल का गठन किया. दल में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, एसआइ हिमांशु शेखर सिंह, आरक्षी सत्यनारायण महली, मो मिराजुद्दीन अहमद समेत अन्य पुलिस जवान शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि खोरा गांव में छापामारी अभियान के दौरान दो युवक गांव के बंद ईंट-भट्ठा की सुरंग में दिखे. दोनों से पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम संतोष सिंह उर्फ गुडडू व दूसरे ने अपना नाम सूरज सिंह बताया. दोनों की तलाशी लेने पर संतोष सिंह उर्फ गुडडू के जैकेट से एक लाल रंग का छोटा कपड़ा का पर्स पाया गया, जिसमें पांच ग्राम ब्राउन शुगर मिला. वहीं सूरज सिंह के पैंट के बायें पॉकेट से एक लाल रंग का छोटा कपड़ा का पर्स पाया गया. जिसमें नौ ग्राम ब्राउन शुगर व एक काला रंग का लाइटर मिला. छापामारी दल द्वारा बंद पड़े ईंट-भट्ठा के सुरंगनुमा कमरे की तलाशी लेने पर एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन मिली, जिसका बाजार मूल्य लगभग 90 हजार रुपये है. इस संबंध में दोनों से पूछताछ करने पर बताया कि वे ब्राउन शुगर की बिक्री करने के लिए अपने गांव के बंद पड़े ईंट-भट्ठा की सुरंग में आये थे. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

1.92 लाख की ठगी, पीड़ित ने दर्ज करायी प्राथमिकी

गुमला. शहर के मेन रोड स्थित हार्डवेयर प्रतिष्ठान के संचालक अमित साबू से साइबर ठगों द्वारा एक लाख 92 हजार रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में प्रतिष्ठान संचालक ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि एक मोबाइल से फोन आया था. फोनकर्ता ने हार्डवेयर समान कम दर में उपलब्ध कराने व व्हाट्सएप में माल का सैंपल व रेट बताया गया. इसके तहत मैंने ऑर्डर कर दिया, फिर उसका एक लाख, 92 हजार पेमेंट का भुगतान किया. लेकिन भुगतान करने के बाद भी सामान का आपर्ति नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel