10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : दो प्रेमी जोड़े घर से भाग रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में हो गयी लड़ाई, जानें क्या है पूरा मामला

गुमला में दो प्रेमी जोड़ियां घर से भाग रहे थे. दोनों जोड़ियां बालिग हैं. परंतु रविवार की रात करीब 7:15 बजे गुमला शहर के पटेल चौक के समीप दोनों प्रेमी जोड़ियां के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गयी.

गुमला : गुमला में दो प्रेमी जोड़ियां घर से भाग रहे थे. दोनों जोड़ियां बालिग हैं. परंतु रविवार की रात करीब 7:15 बजे गुमला शहर के पटेल चौक के समीप दोनों प्रेमी जोड़ियां के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गयी. मामला गंभीर होता देख कुछ लोगों ने इसकी सूचना गुमला थाना की पुलिस को दी.

पुलिस ने पटेल चौक से दो लड़की और दो लड़का को बरामद कर थाना ले गयी. इन दोनों प्रेमी जोड़ियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. समाचार लिखे जाने तक प्रेमी जोड़ों को थाना में रखा गया है. बताया जा रहा है कि दोनों लड़के गुमला के रहने वाले हैं. जबकि एक लड़की गुमला शहर व दूसरी लड़की लातेहार के चंदवा प्रखंड की रहने वाली है.

जानकारी के अनुसार देर शाम को दोनों प्रेमी जोड़ियां गुमला से किसी दूसरे राज्य भागने वाली थी. ये लोग गाड़ी पकड़ने के लिए ललित उरांव बस पड़ाव जा रहे थे. तभी पटेल चौक के समीप इन प्रेमी जोड़ियों के बीच में किसी बात को लेकर बकझक शुरू हो गयी. बीच सड़क पर लड़का व लड़की को बकझक करता देख कुछ लोगों ने गुमला पुलिस को इसकी सूचना दे दी.

इसके बाद पुलिस ने तुरंत ने तुरंत कार्रवाई की. गुमला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है. गुमला शहर में रहने वाली लड़की के परिजनों को फोन कर थाना बुलाया गया है. जांच व पूछताछ के बाद ही लड़कियों को उनके परिजनों को सौंपा जायेगा.

प्रेम प्रसंग

दो लड़का व दो लड़की को पुलिस ने शहर से बरामद की

ये दोनों जोड़ियां गुमला से दूसरे राज्य भागने की तैयारी में थे.

लोगों की सूचना पर गुमला पुलिस ने दोनों जोड़ियों को बरामद की.

दो युवक गुमला, एक लड़की गुमला शहर व एक लड़की चंदवा की थी.

मामला प्रेम प्रसंग का है, पुलिस जांच कर रही है : थानेदार

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें