20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टोटो में हुए भीषण लूटपाट का उद्भेदन, तीन अपराधी गिरफ्तार

सात अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम, अपराधियों के घर से लूट के सामान व हथियार बरामद

गुमला.

गुमला पुलिस ने टोटो निवासी मसाला व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता के घर से हथियार के बल पर रुपये व जेवरात लूटपाट करने का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें देवरस नगर टोटो निवासी मो रिजवान आलम (25), खिदलाटोली सिसई निवासी प्रदीप उरांव (27) व चामा उरांव (30) शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, 315 की एक गोली, 10 हजार रुपये, तीन जोड़े चांदी के पायल, तीन जोड़ी चांदी की बिछिया, टीवीएस रायडर बाइक (जेएच-07एल- 7907), प्रदीप उरांव का एक मोबाइल व चामा उरांव का एक मोबाइल बरामद किया है. यह जानकारी देते हुए एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि 11 दिसंबर को टोटो स्थित ओमप्रकाश गुप्ता के घर से हथियार के बल पर लाखों रुपये की लूटपाट हुई थी. इसमें अनुसंधान के क्रम में टोटो देवरस नगर निवासी मो रिजवान आलम को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में उसने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की. साथ ही लूटपाट में शामिल अन्य लोगों के नाम बतायें. उसने बताया कि घटना में कुल सात लोग शामिल थे, जिसमें चार लोग घर के अंदर लूटपाट करने गये थे. तीन लोग घर के बाहर खड़े थे. घटना करने के बाद सभी लोग तीन बाइक से सिसई की तरफ भाग गये. रिजवान अंसारी की निशानदेही पर घटना में उपयोग किया गया एक देशी पिस्टल, एक गोली, जेवरात व रुपये उसके घर से बरामद किया गया. साथ ही रिजवान अंसारी की निशानदेही पर प्रदीप उरांव व चामा उरांव को गिरफ्तार किया गया. दोनों के घर से लूटे गये चांदी के जेवरात व मोबाइल बरामद किये गये. वहीं चार अन्य अपराधियों की तलाश जारी है. छापामारी में इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह, एसआइ उदेश्वर पाल, एसआइ मुनेश तिवारी, एएसआइ गफ्फार अंसारी सहित पुलिस जवान शामिल थे.

लाठी से पीट कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

चैनपुर. चैनपुर प्रखंड के केड़ेंग गांव में दो दोस्तों ने एक साथ बैठ कर शराब पी. इसके बाद किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया. इसमें एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को लाठी से बेरहमी से पीट कर हत्या कर दी. सुशील खलखो की हत्या उसके ही दोस्त अरुण लकड़ा ने लाठी से पीट कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इधर हत्या की सूचना के बाद चैनपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार सुशील खलखो व अरुण लकड़ा ने पहले एक किसान के खेत से धान ढोया. इसके बाद दोनों एक साथ बैठकर शराब पी. शराब का सेवन करने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गयी, जिसके चलते गुस्से में आकर अरुण ने बांस के लाठी से सुशील पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने आरोपी अरुण लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सड़क हादसे में वृद्ध की मौत

पालकोट. टेंगरिया पंचायत के चैनपुर गांव निवासी 70 वर्षीय परमेश्वर सोनार की सड़क हादसे में मौत हो गयी. वह अपनी टीवीएस मोपेट से टेंगरिया पंचायत भवन के समीप गिर गया था. पालकोट थाना के एएसआइ प्रमोद कुमार घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पालकोट थाना ले आया है.

घर में चोरी

गुमला. शहर से सटे कृष्णा नगर बीस कट्ठा मैदान स्थित चंदन कुमार साहू के बंद घर से चोरी की घटना हुई है. चोर करीब 17 हजार रुपये नगद के साथ जेवरात व एलइडी टीवी चोरी कर ले गये हैं. घटना के बाद पीड़ित सदर थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज करते हुए मदद की गुहार लगायी है.

मुर्गा व मछली कारोबारी से 17 हजार की ठगी

टोटो(गुमला). गुमला प्रखंड स्थित प्रस्तावित प्रखंड टोटो के मछली कारोबारी मो फहीम व चिकन व्यवसायी मो सुफियान आलम से 17 हजार रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार की दोपहर 12 बजे की है. जब मछली कारोबारी मो फहीम मेन रोड टोटो स्थित दुकान पर थे, तभी एक आदमी आकर बोला मुझे 32 किलो मछली खरीदनी है और उसी दुकान पर पूछा मुझे 28 किलो मुर्गा भी खरीदना है. मो फहीम ने मुर्गा दुकानदार मो सुफियान को कॉल कर बुलाया और उसे बाइक पर बैठा कर बाजार रोड में मुर्गा दुकान ले जाया गया. वहां 28 किलो मुर्गा तैयार करने के लिए कहा और बोला मुझे सात हजार रुपये नगद दीजिये. किसी को देना है. मैं मछली लेकर वहां से आता हूं और आपको ऑनलाइन पैसे डाल दूंगा. यह कह कर मुर्गा दुकानदार का बाइक लेकर मेन रोड स्थित मछली दुकान चला गया. मछली दुकान में बोला मुझे 10 हजार रुपये नगद दीजिये. मैं मुर्गा दुकान से आकर ऑनलाइन पैसे डाल दूंगा. यह कह कर दोनों जगह से 17 हजार नगद रुपये की ठगी कर ली गयी. मुर्गा दुकानदार की बाइक को टोटो चौक में छोड़ कर चंपत हो गया. घंटों बाद भी वह नहीं लौटा, तो कारोबारी हैरत में पड़ गये. इधर कई सीसीटीवी को खंगाला गया. लेकिन अब तक चेहरे की पहचान नहीं हो सकी है.

चार हजार घनफीट बालू जब्त, प्राथमिकी

गुमला.

जिला खनन कार्यालय गुमला के खान निरीक्षक नीरज कुमार ने सिसई थानांतर्गत मौजा घाघरा पंचायत रेड़वा में अवैध रूप से भंडारित बालू के मामले में भंडारण कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सिसई थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि मंगलवार को शाम लगभग 3.10 बजे पुलिस बल व अधोहस्ताक्षरी द्वारा रेड़वा में निरीक्षण व औचक छापेमारी की गयी. छापेमारी में रेड़वा में अवैध बालू उत्खनन कर लगभग चार हजार घनफीट बालू भंडारण किया हुआ पाया गया. उक्त स्थल पर किसी का कोई भंडारण अनुज्ञप्ति नहीं है.

नकली नोट चलाने वाले दो युवक गिरफ्तार, जेल

कामडारा. कामडारा थाना में नकली नोट को चलाने का काम करना महंगा पड़ा. नोट भंजाने वाला दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार कामडारा थाना के विभिन्न हाट बाजारों में दो युवक नगड़ी रांची निवासी राहुल कुमार व लखीसराय बिहार निवासी चिंटू कुमार लोगों से मिल कर 500 के नकली नोट को भंजाने का काम करते थे. कुरकुरा बाजार में भी नकली नोट को भंजाते हुए कामडारा थाना क्षेत्र के बक्सपुर गांव वे लोग पहुंचे, जहां नकली नोट को भंजाने के क्रम में दोनों युवक रंगेहाथ पकड़े गये. इन युवकों के पास से तीन 500 के नकली नोट बरामद हुए हैं. थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने बताया कि युवकों के अन्य साथी भी बाजार में हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. इस मामले में कामडारा थाना केस संख्या 60/24 में मामला दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया.

सीसीआर सुरक्षा गार्ड की सड़क हादसे में मौत

गुमला. सिविल कोर्ट गुमला में सीसीआर में कार्यरत सुरक्षा गार्ड पुलिस जवान अजीत कुमार (38) की मंगलवार को टोटो पेट्रोल पंप के समीप हुए सड़क हादसे में घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते गुमला पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर उसे सदर अस्पताल गुमला में लायी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पास से पुलिस ने इंसास व गोली भी बरामद की है. साथ ही उसके पॉकेट से सुरक्षा गार्ड का कमान बरामद किया है, जिसकी वजह से उसकी पहचान हो सकी. उसके साथ प्रतिनियुक्त जवान ने फोन पर बताया कि वह ड्यूटी कर लाह टोंगरी मेला टोटो घूमने जाने की बात कह कर निकला था और वहां से लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन द्वारा उसे अपनी चपेट में ले लेने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह सोसो मोड़ के समीप रहता था. समाचार लिखे जाने तक उसका घर कहां है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel