भरनो. भरनो थाना के नेशनल हाइवे- 43 पलमाडीपा हाथी पुल के समीप शनिवार की सुबह में हाइवा व ट्रक की टक्कर में हाइवा चालक व ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये. हाइवा में बालू व ट्रक में कोयला लोड था. दोनों वाहनों की टक्कर के बाद दोनों वाहनों के चालक व खलासी करीब एक घंटे तक अपनी-अपनी गाड़ी के अंदर फंसे रहे. बाद में दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को गाड़ी के अंदर से बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया, जहां हाइवा चालक नरकोपी थाना क्षेत्र के डोरंडा पीपरटोली निवासी हसन अंसारी (40) व ट्रक चालक बिहार के बेगूसराय निवासी मोहन यादव (32) व खलासी नालंदा के बिमलेश कुमार (27) को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया, जहां हाइवा चालक हसन अंसारी की मौत हो गयी. दुर्घटना का मुख्य कारण सुबह में अधिक कोहरा व सड़क निर्माण के कारण कई जगह वन-वे का होना है. आरकेडी कंपनी की लापरवाही : अब तक फोरलेन की सड़क पूरी नहीं हुई है. कई जगह वन-वे कर दिया गया है. इस कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं. इधर प्रशासन व सरकार भी कंपनी पर किसी प्रकार का दबाव नहीं डाल रही है, जिससे कंपनी अपनी मर्जी से धीरे-धीरे काम कर रहा है. सबसे बड़ी बात कि अब तक सड़क पूरी बनी नहीं है. लेकिन टोल टैक्स की वसूली महीनों पहले शुरू कर दिया गया है, जिससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है. सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा ने कहा है कि आरकेडी कंपनी की लापरवाही से आये दिने फोरलेन सड़क पर हादसे हो रहे हैं. वन-वे करने के बाद कहीं पास कोई सिग्नल नहीं दिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

