जारी. प्रखंड में बारिश के साथ हुए वज्रपात से मेराल पंचायत स्थित सकतार कुदर निवासी आदिम जनजाति प्यारी देवी के तीन मवेशियों की मौत हो गयी. पीड़ित प्यारी देवी ने बताया कि तेज बारिश हो रही थी. तब मवेशी पेड़ के नीचे बच रहे थे. इस बीच अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आने से मवेशियों की मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि दो बैल की मौत होने से अब हमलोगों के बीच खेतीबारी करने में परेशानी होगी. उन्होंने प्रखंड प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग की है.
बैल के हमले से वृद्ध घायल, रेफर
भरनो. मारासिली गांव निवासी गोंडा उरांव (65) को उसी के बैल ने हमला कर घायल कर दिया. परिजनों ने उसे सीएचसी भरनो में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार गोंडा अपने बैल को घर से खोल कर बाहर निकाल रहा था. इस क्रम में बैल ने हमला कर दिया, जिससे उसके गले में बैल का सिंग घुस गया व उसके गले की नस कट गयी.हाथी ने मकान को किया क्षतिग्रस्त
जारी. सीसी करमटोली पंचायत के हराटोली गांव निवासी उषा टोप्पो के घर को शनिवार की रात हाथी ने क्षतिग्रस्त करते हुए घर के अनाज को चट कर गये. पीड़ित उषा टोप्पो ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि किधर से जंगली हाथी आया और घर को क्षतिग्रस्त करने लगा. खपड़ा व कोरो गिरने की आवाज आयी, तो उठ कर देखा कि हाथी घर को क्षतिग्रस्त कर रहा है. इसके बाद हमलोग हल्ला करने लगे. जब गांव वाले आये और हल्ला करने लगे, तब हाथी भागा. बड़ी मशक्कत के साथ किसी तरह हाथी को भगाया गया. पीड़िता ने वन विभाग से मुआवजा की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

