गुमला. गुमला जिले में भाईचारगी का पर्व ईद हर्षोल्लास से मनाया गया. ईद को लेकर गुमला के मस्जिद होदा, मदरसा इस्लामियां, मस्जिद फैजान-ए-रजा, मस्जिद जैनब, मस्जिद रजा-ए-हबीब, गौसिया मोती मस्जिद, कादरिया मस्जिद, मस्जिद रजा-ए-मुस्तफा, मक्का मस्जिद, मस्जिद गौसुलवरा, ईदगाह, मदीना मस्जिद समेत तमाम मस्जिदों विशेष नमाज का आयोजन किया गया. ईद की नमाज पढ़ने के लिए मुस्लिम धर्मावलंबियों की भीड़ लगी रही. सबसे अधिक भीड़ ईदगाह में देखी गयी. ईदगाह में मेले जैसी भीड़ रही. बड़े-बुजुर्गों के साथ बच्चे भी नमाज पढ़ने के लिए ईदगाह पहुंचे थे. भीड़ अधिक होने व ईदगाह परिसर में जगह कम पड़ने के कारण लोगों ने ईदगाह के बाहर बैठ कर नमाज पढ़ा और अमन व शांति की दुआ की. इस दौरान मुस्लिम धर्मावलंबियों ने समाज की एकजुटता पर बल दिया. साथ ही गरीबों व लाचारों की मदद करने की बात कही. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकवाद दी और ईद की खुशी सेवई खाकर मनायी. पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए गुमला पुलिस मुस्तैद रही. मौके पर सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है