चैनपुर. थाना क्षेत्र के लॉरंबा गांव निवासी मनोज मिंज (36) ने रविवार की देर रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सोमवार की सुबह सूचना मिलते चैनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मनोज मिंज खाना खाकर अपने कमरे में चला गया. इसके बाद वो अपने कमरे में फांसी लगा ली. सोमवार की सुबह जब परिजन उसके कमरे में गये, तो देखा कि वह फांसी पर लटक रहा था. समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया.
दो अभियुक्त गिरफ्तार, जेल
डुमरी. डुमरी पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने व उसको सहयोग करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में थानेदार अनुज कुमार ने बताया कि पोक्सो एक्ट 2012 के प्राथमिकी अभियुक्त तबरेज अंसारी व उसकी बहन रेशमी खातून, सकीम फुलवार बगीचा महुआडांड़, पोस्ट थाना महुआडांड़, जिला लातेहार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
महिला से 10 हजार रुपये की ठगी
टोटो. खरका गांव निवासी एक महिला के खाते से 10 हजार रुपये की अवैध रूप से निकासी कर ली गयी है. महिला ने इसकी शिकायत टोटो पुलिस से की है. इस मामले से पुलिस टोटो के एक युवक से पूछताछ कर रही है. एसआइ गफ्फार अंसारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. खाते का मिलान कराया जायेगा. पुष्टि होने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

