डुमरी. भारत सरकार के डायरेक्टर कॉरपोरेशन कुमार राम कृष्ण व उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने टीम के साथ सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डुमरी प्रखंड पहुंचे. दौरे में मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट किशोरी सेनेटरी नैपकिन, लेमन ग्रास व फूलो-झानो पुस्तकालय भवन का निरीक्षण किया. इससे पूर्व सखी मंडल की सदस्यों ने गुलदस्ता व माला पहना कर स्वागत किया. डायरेक्टर ने कहा कि सोमवार को मैं आजीविका महिलाओं से मिलने डुमरी आया हूं. आजीविका से जुड़ी बहनों से जो सुदूरवर्ती प्रखंड में अपने आपको आत्मनिर्भर बनाने की पहल की है. इसके लिए जिला प्रशासन का भी सहयोग रहा. यहां पर एक सेनेटरी प्रोडक्ट की शुरुआत हुई है. इस प्रोडक्ट की मांग भी बढ़ी है. इस काम को महिलाएं और बेहतर कर सकें. इनको और किस तरह से सहयोग कर बेहतर कर सकें. इसके लिए जिला में मार्केट की भी व्यवस्था हो. महिलाओं को सशक्त करने के लिए राज्य सरकार भी प्रयासरत है. फूलो-झानो पुस्तकालय के बारे में कहा कि यह एक अच्छी पहल है. पढ़ाई के लिए अच्छा व शांत माहौल है. मौके पर आइटीडीए की प्रोजेक्ट निदेशक रीना हांसदा, बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, सीओ राम प्रवेश कुमार, थाना प्रभारी अनुज कुमार, प्रमुख जीवंती एक्का, शैलेंद्र जरिका, संदीप कुमार, दिलशाद हुसैन, शोभा एक्का, जयंती बाड़ा, उत्तम बोदरा, महावीर बांस महली, असद अंसारी, संध्या भगत, ललिता देवी, रोज नीलिमा मिंज, सोनिया लकड़ा, प्रबली लकड़ा, पूनम बेक, सवेदा खातून, अंजू केरकेट्टा, सखी मंडल की सदस्यों समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

