गुमला. छठ पूजा को लेकर छठ पूजा समिति पालकोट रोड गुमला द्वारा बनाये गये पूजा पंडाल का उदघाटन मुख्य अतिथि सदर थानेदार महेंद्र करमाली ने किया. मौके पर थानेदार ने भगवान सूर्य की पूजा के लिए बनाये गये पूजा पंडाल की सराहना की. बतातें चले कि गुमला शहर में पहली बार छठ पूजा के अवसर पर भगवान सूर्य की पूजा के लिए पूजा पंडाल बनाया गया है. जहां धूमधाम से भगवान सूर्य की पूजा की जा रही है. इधर, थानेदार ने उदघाटन के पश्चात पंडाल में भगवान सूर्य की पूजा कर क्षेत्र में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. कहा कि ऐसे आयोजनों से भक्ति का संचार होता है और माहौल भक्तिमय बना रहता है. मौके पर पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

