सिसई. थाना क्षेत्र के नागफेनी गांव में बरामद अज्ञात शव की पहचान कर ली गयी है. शव गुमला थाना क्षेत्र के मुरकुंडा हरदीटोली गांव निवासी रघुनंदन प्रसाद उर्फ घुरन (65) का है. बुधवार को मृतक के पुत्र संतोष प्रसाद व रामलखन प्रसाद ने शीतगृह गुमला पहुंचकर शव की पहचान की. मृतक के पुत्रों ने बताया कि वे लोग गुमला स्थित मकान में रहते हैं. गत शनिवार की सुबह रघुनंदन घर से निकला था. उसके वापस नहीं लौटने पर परिजन उनकी खोजबीन कर रहे थे. उनके नहीं मिलने पर संतोष ने गुमला थाना उनकी गुमशुदगी का रिपोर्ट भी दर्ज कराया था. कुछ माह पहले मृतक की पत्नी की मौत हो गयी थी. जिसके सदमे में वह घूमते-फिरते रहते थे. इधर, बुधवार को अखबारों में घटना की खबर देखकर दोनों पुत्रों सिसई थाना से संपर्क किया और शीतगृह पहुंचकर उनकी पहचान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

