रायडीह. केमटे पंचायत के हनुमान मंदिर परिसर में विहिप, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति के बैनर तले श्री रामोत्सव कार्यक्रम मनाया गया. बजरंग दल विभाग संयोजक मुकेश सिंह व जिला संयोजक संतोष यादव ने कहा कि भगवान श्रीराम, मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम से प्रसिद्ध अयोध्या के राजा दशरथ के सबसे बड़े पुत्र थे. वे भगवान विष्णु के अवतार माने जाते हैं और हिंदू धर्म में एक आदर्श व्यक्ति के रूप में पूजे जाते हैं. राम ने अपने जीवन में कई कठिनाइयों का सामना किया. लेकिन उन्होंने हमेशा सत्य व धर्म का पालन किया. उन्हें 14 वर्षों के वनवास पर भेजा गया था, लेकिन उन्होंने पिता के आदेश का पालन किया और अपने कर्तव्य को निभाया. रावण से युद्ध में भी उन्होंने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और रावण को पराजित किया. राम का चरित्र कई दृष्टियों से आदर्श है. उन्होंने अपने परिवार, अपने भाइयों व अपनी पत्नी सीता के प्रति अटूट प्रेम व समर्पण दिखाया. वे हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलते थे और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते थे. उनके शासनकाल में, उनके राज्य में सुख व शांति थी. इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है. विहिप सेवा प्रमुख अमन राणा व अर्चक पुरोहित प्रमुख अरुण पांडा ने कहा कि भारतीय सामाजिक व सांस्कृतिक मान्यताओं में अयोध्या भगवान राम की जन्मस्थली को आत्म-श्रेष्ठता, आध्यात्मिक एवं संस्कृति का केंद्र माना गया है. जिला गोरक्षा प्रमुख प्रिंस प्रधान ने कहा कि राम जन्मभूमि पर होने वाले धार्मिक अनुष्ठान, रामोत्सव का केंद्र है. यह उत्सव भारतीय सांस्कृतिक विरासत का दर्पण है, जिसमें सांस्कृतिक आयोजनों, पारंपरिक नृत्यों, शास्त्रीय संगीत, नाटकीय प्रस्तुतियों, पूजा-अर्चना व पौराणिक कथाओं के माध्यम से महाकाव्य रामायण के अध्यायों को वर्णित किया जायेगा, जो श्रद्धालुओं व पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देगा. मौके पर मुकेश सिंह, संतोष यादव, अमन राणा, अरुण पांडा, छोटू प्रधान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है