गुमला : तेलंगाना के नागरकुरनूल से 85 मजदूर गुमला लौट आये हैं. नहर का काम छोड़कर गुमला लौटे मजदूरों का कंपनी ने तीन माह की मजदूरी रोक दी है. 85 मजदूरों का कंपनी के पास करीब 50 लाख रुपये मजदूरी बकाया है. मजदूर मधु साहू ने बताया कि अब तेलंगाना में गुमला के मात्र आठ मजदूर फंसे हुए हैं. जिसमें चार मजदूर आठ दिन से सुरंग में फंसे हैं. जबकि चार मजदूर रसोईघर में कुक का काम कर रहे हैं.
तेलंगाना में रहने वाले सभी मजदूर गुमला लौटे
मजदूरों ने बताया कि नहर बना रही कंपनी के मैनेजर सुरंग में फंसे मजदूरों को खोजने के लिए हमें भी सुरंग में भेजने के लिए दबाव बना रहे थे. साथ ही जब से टनल हादसा हुआ है. तब से हमलोगों के खाने पीने में परेशानी होने लगी. इस कारण गुमला के जितने भी मजदूर तेलंगाना में थे. वे सभी लौट आये हैं. शनिवार को 60 व रविवार को 25 मजदूर गुमला लौटे. इधर, रविवार को तेलंगाना के सीएम नागरकुरनूल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
अभी तक किसी का शव नहीं मिला है : श्रवण
मजदूर के रिश्तेदार श्रवण कुमार साहू अभी तेलंगाना में है. उन्होंने प्रभात खबर को फोन कर बताया कि अभी सुरंग से किसी का शव बरामद नहीं किया गया है. बचावदल ने मजदूरों के फंसे होने का लोकेशन पता कर लिया है. बचावदल सुरंग में फंसे चार मजदूर, दो इंजीनियर वदो ऑपरेटर तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है.