गुमला शहर को सुंदर बनाने पर ध्यान नहीं दे रहा है प्रशासन गुमला. यह पटेल चौक की सुंदर होने के बाद बदसूरत होने की कहानी है. दो साल पहले की बात है. गुमला शहर के पटेल चौक को जुगाड़ तकनीक से सुंदर बनाया गया था. परंतु दो साल में ही यह बदसूरत हो गया. गुमला शहर को सुंदर बनाने पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. पटेल चौक का फव्वारा बंद हो गया है. फव्वारा के समीप की लाइट भी खराब है. पटेल चौक के डिवाइडर को आकर्षक बनाया गया था, यहां जुगाड़ तकनीक से टायर को सुंदर रंग देकर डिवाइडर को सजाया गया था. परंतु रंग-बिरंगे टायर समय के साथ एक-एक कर गायब हो गया. डिवाइडर के ऊपर जब तक यहां टायर सजा कर रखा हुआ था. वाहन चालक पटेल चौक से सावधानी से अपने वाहनों को पार करते थे. परंतु टायर हटने के बाद बड़े वाहनों के धक्के से डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. यहां आइ लव गुमला का भी सुंदर बोर्ड लगा था. स्थानीय लोगों ने कहा है कि डिवाइडर के कारण हर दिन हादसे हो रहे हैं. अब पटेल पार्क की सुंदरता खत्म हो गयी है. गुमला एक छोटा सा शहर है. इसके बाद भी शहर के विकास के लिए प्रशासन के पास कोई प्लान नहीं है. काम के प्रति अगर दृढ़ विश्वास हो, तो गुमला आज के दिन में सुंदर शहर होता. परंतु प्रशासनिक उपेक्षा से शहर की सुंदरता पर ग्रहण लगा है. शिशिर गुप्ता, गुमला टावर चौक, पटेल चौक, थाना के समीप के चौक, छठ तालाब और एसएस बालिका स्कूल मोड़ के समीप जो चौक है, उसका सुंदरीकरण होना चाहिए. क्योंकि जब दूसरे जिले व राज्य से लोग गुमला आते हैं, तो यहां की खूबसूरती दे अपने क्षेत्र में प्रशंसा करेंगे. संतोष झा, गुमला गुमला शहर के ह्रदय स्थल पर पटेल चौक है. प्रशासन को चाहिए कि दो साल पहले जिस प्रकार पटेल चौक को सुंदर व देखने लायक बनाया गया था. उसी प्रकार पटेल चौक का सुंदरीकरण हो. जो डिवाइडर है, जिससे हादसे हो रहे हैं. उसे भी दुरुस्त किया जाये. दिनेश साहू, गुमला पटेल चौक नेशनल हाइवे पर है. ऐसे में जरूरी है कि पटेल चौक को सुंदर बनाया जाये. क्योंकि पटेल चौक से दिनभर लोगों का आवागमन होता है. इसलिए यहां की सुंदरता शहर के प्रति लोगों के मन में पॉजिटिव सोच पैदा करेगा. प्रशासन इस पर ध्यान दे. मुन्ना सिंह, गुमला प्रशासनिक उपेक्षा से पटेल चौक की सुंदरता खत्म हो गयी है. दो साल पहले पटेल चौक से गुजरने से वहां की सुंदरता देख कर गुमला प्रशासन की प्रशंसा करते थे. परंतु दो साल में ही पटेल चौक की सुंदरता खत्म हो गयी. पर्व त्योहार से पहले चौक सुंदर हो. हेमावती लकड़ा, गुमला अभी पर्व-त्योहार आने वाला है. इसलिए गुमला प्रशासन से अनुरोध है कि पर्व शुरू होने से पहले पटेल चौक का सुंदरीकरण किया जाये. यहां फव्वारा शुरू हो और लाइट की भी अच्छी व्यवस्था हो. साथ ही जो डिवाइडर खतरा बन गया है, उसकी मरम्मत हो. शकुंतला उरांव, गुमला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

