9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज को होना होगा संगठित : पद्मश्री मुकुंद नायक

करौंदी स्थित रथ मेला बगीचा में घासी जतरा महोत्सव कार्यक्रम

गुमला. गुमला जिले में निवास करने वाले घासी समाज ने रविवार को करौंदी स्थित रथ मेला बगीचा में घासी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि पद्मश्री मुकुंद नायक व विशिष्ट अतिथि भानु बाबा का स्वागत समाज के लोगों ने टावर चौक के पास किया. इसके बाद समाज के लोगों द्वारा स्वागत करते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. पद्मश्री मुकुंद नायक ने कहा कि हमारे समाज को हर हाल में संगठित होना होगा. क्योंकि संगठन में ही बल होता है. हमलोग संगठन के माध्यम से अलख जगा कर समाज का विकास कर सकते हैं. वहीं प्रत्येक जिले में हमें अपने संगठन का विस्तार करना है. युवा पीढ़ी पढ़ाई में ध्यान दें और नशापान से दूर रहें. इस अवसर पर ठेठ नागपुरी कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष खुशमन नायक, यदुनंदन नायक, शक्ति नायक, मुकेश नायक, जगजीवन नायक, रवि नायक, गौतम नायक आदि मौजूद थे.

रेड़वा मधुमक्खी पालन का हब बनेगा : तमन्ना परवीन

कामडारा. केंद्र प्रायोजित योजना नेशनल बी कीपिंग व हनी मिशन उद्यान विभाग गुमला द्वारा प्रखंड के रेड़वा पंचायत भवन में आदिम जनजाति महिलाओं का सात दिनी मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का समापन हुआ. समापन में जिला उद्यान पदाधिकारी तमन्ना परवीन ने कहा कि मधुमक्खी पालन से जुड़ी महिलाएं मेहनत व लगन से काम करेंगी, तो आनेवाले दिनों में रेड़वा गांव को मधुमक्खी पालन का हब बनाया जा सकेगा. शुरुआती लिंक पीरियड में ध्यान देने की जरूरत है. उतार-चढ़ाव होने से घबराने की जरूरत नहीं है. प्रदान संस्था के कर्मियों ने महिलाओं को मधुमक्खी पालन करने के कार्य में सहयोग किया जा रहा है. बीडीओ जोसेफ कंडूलना ने कहा कि महिलाएं मधुमक्खी पालन कर आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार कर सकती है. कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग उद्यान विभाग गुमला की ओर से आने वाले दिनों में कई लाभ दिये जायेंगे. इसलिए अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं मधुमक्खी पालन से जुड़ सरकार की योजना का भरपूर लाभ लें. इससे पूर्व 17 से 23 मार्च तक विभाग की ओर से महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें प्रशिक्षक के रूप में बेड़ो के योगिया उरांव द्वारा महिलाओं को मधुमक्खी पालन से जुड़ी सभी विषयों पर जानकारियां दी गयी. मधु उत्पादक समिति रेड़वा गंझू टोली की महिलाएं मधुमक्खी पालन के कार्य की शुरुआत कर दी है. समिति में 25 महिलाएं हैं, जिसमें 21 आदिम जनजाति समूह की महिलाएं शामिल हैं. कार्यक्रम में अतिथियों ने महिलाओं को सम्मानित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. मधुमक्खी पालन से जुड़ी महिलाओं में समिति की अध्यक्ष ममता सुरीन, सचिव अनिशा देवी, कोषाध्यक्ष फुलसुंदरी बिरहोर, सालो बिरहोर, लक्ष्मी देवी, जोश कोंगाड़ी, सविता देवी, बिरसमनी देवी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel